undefined

एम.जी. पब्लिक स्कूल में तीन टीचर्स को सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय में सेवारत निर्मला शर्मा (टीजीटी सोशल साइंस), आरसी गुप्ता (पीजीटी कम्प्यूटर साइंस) और विमल बन्धु (टीजीटी मैथोमेटिक्स) की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया

एम.जी. पब्लिक स्कूल में तीन टीचर्स को सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई
X

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में तीन शिक्षक-शिक्षिका की सेवानिवृत्ति पर उनको भावपूर्ण विदाई दी गई। इस दौरान विद्यालयों के शिक्षकों ने तीनों टीचर्स के सम्मान में कविता, गीत और विचारों के माध्यम से अपनी भावना प्रकट की तो विद्यालय परिवार की ओर से तीनों को उत्कृष्ट सेवाकाल के लिए सम्मानित करते हुए यादगार विदाई दी गई।

एम.जी. पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित हुए विदाई उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द्र गोयल और एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष विनीत सिंघल का विद्यालय प्रांगण में पधारने पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात एम.जी. पब्लिक स्कूल में लंबे समय तक सेवा प्रदान करने वाले तीन शिक्षक एवं शिक्षिका की सेवानिवृत्ति पर विदाई उत्सव कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय में सेवारत निर्मला शर्मा (टीजीटी सोशल साइंस), आरसी गुप्ता (पीजीटी कम्प्यूटर साइंस) और विमल बन्धु (टीजीटी मैथोमेटिक्स) की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया, जो भावनाओं से ओतप्रोत रहा।

कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने तीनों टीचर्स की विदाई बेला पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी अपनी भावनाओं को प्रकट किया। इनमें अनीता बालियान, निर्मला वर्मा, गीतांजलि, सुषमा गर्ग, काजल जैन, पारूल गर्ग के अलावा प्राइमरी और सीनियर सेकेन्ड्री विंग के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने गीत, कविता और विचारों के माध्यम से इस कार्यक्रम का यादगार बनाया। सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिका के सम्मान में विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय में उनके सेवाकाल को समर्पित पीपीटी प्रजेंटेशन को भी सराहा गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भी अपने सम्बोधन में अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए खट्टी-मीठी यादों को ताजा किया और इस सेवाकाल को जीवन का स्वर्णिम काल बताया। साथ ही कोरोना संकट में विद्यालय के शिक्षकों और उनके परिवारों के लिए स्कूल प्रबंध तंत्र तथा प्रधानाचार्या द्वारा लिये गये सकारात्मक निर्णयों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन में नए रास्ते खुलने और एक नई शुरूआत का पड़ाव है। उन्होंने कहा कि जीवन में ठहराव जरूरी है, ये ही नियति है। हर ठहराव हमें एक नया तजुर्बा देता है। आज जो तीन टीचर्स विद्यालय परिवार से विदाई ले रहे है, वो इस विद्यालय की नींव के रूप में यहां सेवारत रहे हैं। उनका सम्मान हमेशा ही विद्यालय परिवार में बना रहेगा। वो शिक्षक भी स्कूल से अपना रिश्ता कायम रखें। उन्होंने कविता के माध्यम से जीवन की सीख को लेकर प्रेरक संदेश देने के साथ ही तीनों टीचर्स की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की शुभकामना दी। कार्यक्रम में एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द्र गोयल और एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष विनीत सिंघल और प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने तीनों सेवानिवृत्त टीचर्स को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनको स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति रितु शर्मा ने किया। विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Next Story