MUZAFFARNAGAR-भट्टे की दीवार गिरने से निकासी मजदूर की मौत
गांव कल्याणपुर में दीवान ब्रिक फील्ड पर हुआ हादसा, चार मजदूर घायल

मुजफ्फरनगर। ईंट भट्टे पर निकासी करते समय भट्टे की ईंटों की दीवार अचानक ढह जाने से उसकी चपेट में आकर दबे एक निकासी मजदूर की मौके पर ही मौत हो जाने के कारण उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया गया है कि रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर में दीवान ब्रिक फील्ड के नाम से ईंट भट्टा है। यहां पर भट्टे से ईंटों की निकासी करते समय ही अचानक भट्टे में चिनी गई ईंटों की दीवार ढह गई और निकासी कार्य में लगे मजदूरों में पांच मजदूर इसकी चपेट में आकर दब गये। इससे हड़कम्प मच गया। किसी तरह से चार मजदूरों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके लिए मौके पर जेसीबी मशीन लगानी पड़ी थी। इस मशक्कत के बीच राजन पुत्र दीपचंद ईंटों की दीवार ढहने के कारण काफी नीचे दब जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। काफी देर बात राजन को निकाला गया। बताया गया कि बेहद गंभीर अवस्था में उसको खतौली सीएचसी में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने राजन को मृत घोषित कर दिया। राजन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने मामले में मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा भी किया।