undefined

आबकारी और पुलिस टीम ने पकड़ी 216 कुन्तल अवैध भांग

ग्राम फलौदा के एक गोदाम में 720 बोरों में भरकर रखी गई थी पिसी भांग, एक दबोचा, साथी हुआ फरार

आबकारी और पुलिस टीम ने पकड़ी 216 कुन्तल अवैध भांग
X

मुजफ्फरनगर। आबकारी विभाग एवं थाना पुरकाजी की पुलिस टीम द्वारा अवैध भांग का कारोबार करने वाले 02 अभियुक्त के कब्जे से लगभग 720 बोरों में भी 216 कुन्तल पिसी अवैध भांग बरामद करते हुए एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी भागने में सफल हो गया। उसकी तलाश में टीम लगा दी गई हैं।

आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह व आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार की टीम ने थाना पुरकाजी पुलिस के साथ मिलकर अवैध भांग का कारोबार करने वाले 02 अभियुक्त के कब्जे से लगभग 720 बोरे पिसी भांग पकड़ी। टीम ने इनके कब्जे से कुल 216 कुन्तल अवैध भांग बरामद की गयी। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, के नेतृत्व में अनिल कुमार, आबकारी निरीक्षक सदर द्वारा मय अधीनस्थ स्टाफ मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम, थाना पुरकाजी के साथ संयुक्त रूप से ग्राम फलौदा में एक बन्द पड़े गोदाम के अन्दर से एक अभियुक्त के कब्जे से लगभग 720 बोरे पिसी भांग, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा, एक स्टार्टर, एक भांग पीसने की मशीन, दो बोरे सिलने की मशीन एवं एक जनरेटर बरामद किया गया।

मौके पर अभियुक्त मुकेश पुत्र कालू राम निवासी सरसावा दौराला, मेरठ को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपियों में मुकेश पुत्र कालू राम के अलावा उसका साथी मौहम्मद दानिश पुत्र रियाजुल निवासी ग्राम लंढ़ौरा मंगलौर, हरिद्वार, उत्तराखण्ड शामिल है, दानिश मौके से फरार होने में सफल हो गया। उसकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।

Next Story