शराब माफिया का आबकारी टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत 6 घायल
चैकिंग के दौरान धोखा दे कर भागे शराब माफिया को अरेस्ट करने के लिए उसका पीछा करते हुए गांव में पहुंची टीम पर आरोपी और उसके साथियों ने हमला कर दिया।

X
Dilsad Malik7 March 2021 12:30 AM
शामली। बसेड़ा गांव में आबकारी टीम पर शराब माफिया और उसके साथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में इंस्पेक्टर और कई कांस्टेबल घायल हुए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह ने बताया कि पिकअप में सामान के नीचे शराब की सूचना पर उनकी टीम ने बिडौली चेकपोस्ट पर चैकिंग में एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया, तो पिकअप चालक गाड़ी लेकर बसेड़ा आ गया।
गांव पर भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया। एक इंस्पेक्टर व पांच सिपाही घायल हो गए हैं। हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि बसेड़ा में आबकारी टीम पर हमला हुआ है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफतार करने की कार्रवाई की जा रही है।
Next Story