undefined

MUZAFFARNAGAR-पटाखे बनाते समय घर में धमाका, दो बच्चों की मौत

खतौली के गांव कैलावडा में सोमवार सुबह हुआ भयावह हादसा, कई लोग हुए घायल, मक ान मालिक फरार,गांव में तनाव का माहौल, पुलिस फोर्स ने संभाला मोर्चा, धमाके से उड़ी छत, कई मकानों में दरार

MUZAFFARNAGAR-पटाखे बनाते समय घर में धमाका, दो बच्चों की मौत
X

मुजफ्फरनगर। खतौली में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई। बताया गया कि हादसा घर में संचालित पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के कारण हुआ। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। गांव कैलावाड़ा में एक घर की दूसरी मंजिल पर संचालित पटाखों के गोदाम में आग लगने से ये हादसा हो गया। यहां सोमवार सुबह गोदाम में हुए जोरदार धमाके से इलाका दहल गया। धमाके के साथ गोदाम की छत भी उड़ गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

कोतवाली क्षेत्र के कैलावडा गांव में सोमवार सुबह एक मकान में बन रहे पटाखे में धमाका हुआ, जिसमें लगी भयंकर आग में झुलसकर दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के दर्जनों मकान में भी दरार आ गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मौके से मकान मालिक फरार हो गया है। गांव में बढे़ तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। गांव में पिछले कई वर्षों से पटाखे बनाने का काम किया जाता रहा है। दर्जनों ऐसे लोग हैं, जो अवैध रूप से अपने मकानों में ही पटाखे बनाते हैं। सोमवार सुबह करीब सात बजे गांव निवासी शादाब के मकान में अचानक धमाका हुआ, जिससे लोग घरों के बाहर निकल गए। धमाका होते ही मकान में काफी देर तक पटाखे की आवाज सुनाई देने लगी और आग लग गई। आग लगने के कुछ देर बाद मकान की छत भर-भराकर गिर गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

बताया गया कि जिस मकान में धमाका हुआ था, उसमें पटाखे बनाए जा रहे थे। जिस समय धमाका हुआ उस दौरान मकान में दो बच्चों समेत पांच लोग मौजूद थे। इसमें तीन लोग तो घर के आंगन में खड़े थे, जबकि दो बच्चे 14 वर्षीय दीपांशु और 12 वर्षीय पारस मकान में धमाके के बाद लगी आग में जल गए। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा बिट्टू आग में झुलस गया। आग बुझने के बाद मलबे के नीचे दबे जले हुए दोनों बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के करीब एक दर्जन मकानों की दीवारों में दरार पड़ गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। घटना के बाद गांव में बढे तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इसी तरह से गांव में दर्जनों लोग अवैध रूप से पटाखा बनाते हैं। आस पास के क्षेत्र में पटाखे की सप्लाई भी की जाती है। बताया गया है कि कई वर्ष पूर्व इसी तरह से कैलावडा में पटाखा बनाते समय धमाका हुआ था उस दौरान कुछ लोग भी झुलस गए थे।

Next Story