MUZAFFARNAGAR-जच्चा की मौत पर हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा, तोड़फोड़
परिजनों ने विवाहिता का शव रखकर अस्पताल में दिया धरना, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप, कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। एक जच्चा की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने आक्रोश के चलते हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर दी। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और ग्रामीणों के साथ अस्पताल पर ही विवाहिता का शव रखकर धरने पर बैठ गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन और उनके साथ आये ग्रामीणों ने हंगामा जारी रखा। इस बीच डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ भी वहां से भाग गया गया था। हंगामा बढ़ने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उनके आवश्वास पर परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला जैन मिलन विहार के पास राम बाग रोड पर डॉ. विभू गर्ग द्वारा अपना गर्ग हॉस्पिटल चलाया जा रहा है। डॉ. विभू गर्ग एमबीबीएस एमएस हैं और उनके अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीता गर्ग और एमबीबीएस एमडी डॉ. भानु प्रिया गर्ग भी मरीजों का उपचार करती हैं। बताया गया कि भोपा थाना क्षेत्र के गंाव निरगाजनी निवासी सुमित कुमार ने अपनी गर्भवती पत्नी 25 वर्षीया पूनम को 28 फरवरी को गर्ग हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था। गर्ग हॉस्पिटल में ही पूनम की सीजेरियन डिलीवरी हुई और इसके दूसरे दिन रविवार को पूनम की अचानक ही तबियत बिगड़ने पर मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पूनम का शव हॉस्पिटल में रखकर वहां पर हंगामा शुरू कर दिया और तोड़फोड़ भी की गई। गेट के शीशे चकनाचूर कर दिये गये। परिजनों में आक्रोश देखकर वहां का स्टाफ भाग खड़ा हो गया और चिकित्सक भी फरार हो गये। इस बीच परिजन शव के साथ विलाप करते रहे। इसी बीच निरगाजनी से अन्य परिजन और ग्रामीण भी अस्पताल पर पहुंच गये थे।
यहां भाकियू नेता अंकित जावला ने भी महिला की मौत पर नाराजगी जताई और राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी भी पहुंचे गये थे। इन लोगों ने परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिलकर अस्पताल के पंजीकरण के साथ ही महिला की मौत की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की और धरने पर बैठ गये। परिजनों के हंगामे और तोड़फोड़ पर चिकित्सक डॉ. विभू गर्ग ने पुलिस को सूचना दी तो मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द बघेल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन हंगामा जारी रहा। कोतवाल ने परिजनों को समझाने का प्रयासा किया, लेकिन वो अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही के कारण जच्चा पूनम को मारने का आरोप लगाते रहे। मृतका के पति सुमित ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पूनम को थप्पड़ मारे, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गइ थी और उपचार के अभाव तथा लापरवाही के काराण उसकी मौत हो गई। हंगामा बढ़ने पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अस्पताल के संचालक डॉ. विभू गर्ग से भी बातचीत की तथा महिला की मौत की जानकारी ली। वहीं परिजनों को भी कार्यवाही का आश्वासन देकर समझाया और धरना हटवाया गया।
उधर गर्ग हॉस्पिटल के मालिक एवं संचालक डॉ. विभू गर्ग का कहना है कि दो दिन पूर्व महिला को डिलीवरी के लिए परिजनों ने उनके यहां पर भर्ती कराया गया था। महिला की 28 फरवरी को सिजेरियन डिलीवरी हुई थी। बताया कि महिला को दौरा पड़ने की बीमारी थी। इसके लिए उसका विशेष ध्यान रखते हुए ऑपरेशन के बाद परिजनों को खिलाने में चिकित्सक की सलाह पर काम करने के लिए कहा गया था। रविवार की सुबह उसकी अस्पताल से छुट्टी की जा रही थी कि इसी बीच उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। उसको सुबह दौरा पड़ा था, यह कंट्रोल करने का प्रयासा किया गया और उसको कुछ भी खिलाने से इंकार किया गया था। उसी बीच किसी परिजन ने उसको कुछ खिला दिया, जोकि उसकी श्वांस नली में फंसने से तबियत फिर बिगड़ जाने पर उसको मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया था। परिजन उसे लेकर गये थे और मेरठ में किसी अस्पताल में भर्ती करा दिया था, जहां उसकी मौत हो गई। इसके लिए अस्पताल नहीं बल्कि उसके परिजन ही जिम्मेदार हैं। ऑपरेशन सही हुआ था। बच्चा और जच्चा दोनों स्वस्थ थे। अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ को लेकर हमने पुलिस को शिकायत दे दी है।
घर में चल रही थी पहली सालगिरह मनाने की तैयारी, अर्थी पर पहुंची पूनम
मुजफ्फरनगर। निरगाजनी के सुमित के परिवार में खुशी अचानक ही गहरे मातम में बदल गई। उसके परिवार में बच्चे के जन्म के साथ ही शादी की पहली सालगिरह की खुशी छाई थी। परिवार के लोग खुश थे। रविवार को सुमित के घर पर उसकी और पूनम की शादी की पहली सालगिरह के साथ ही बच्चे के स्वागत के लिए तैयारी चल रही थी कि अपनी शादी वाले दिन ही पूनम बेजान होकर अर्थी पर ससुराल पहुंची तो परिवार में कोहराम नजर आया।
सुमित के अनुसार उसकी शादी 02 मार्च के दिन ही गांव पलड़ी निवासी पूनम के साथ हुआ था। शादी की पहली सालगिरह के अवसर पर ही पूनम ने उसको पिता बनने का सुख प्रदान किया। गर्ग हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद पूनम ने एक बच्ची को जन्म दिया, जो स्वस्थ है। उसकी शादी की पहली सालगिरह पर बच्ची के आने से खुशी दोगुनी हो गई। उसके परिवार के लोग घर पर रविवार को पहली सालगिरह मनाने की तैयारी कर रहे थे कि सुबह ही अचानक पूनम की तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। शादी की पहली सालगिरह पर पूनम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सुमित रोते हुए लगातार यही आरोप लगा रहा था कि चिकित्सक की लापरवाही से ही उसकी पत्नी की जान चली गई।