undefined

चकबंदी कानूनगो को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी

कार्यक्रम में गायक कलाकरों ने श्रोताओं का मन मोहा

चकबंदी कानूनगो को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी
X

मुजफ्फरनगर। चकबंदी विभाग के चकबंदी कानूनगो कीरतपाल सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर गायक कलाकरों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से श्रोताओं का का मन मोह लिया।

रविवार की शाम जिला निर्वाचन कार्यालय में चकबंदी विभाग से 31 दिसम्बर 2023 को सेवानिवृत्त हुए चकबंदी कानूनगो कीरतपाल सिंह के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी हमें अपनी दिनचर्या में काम को प्राथमिकता देनी चाहिये। इस समय का सदुपयोग हम दूसरों की सेवा में लगाना चाहिये इससे आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यकाल में अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिये तथा जो कार्य हमें विभाग की ओर से दिये जाते हैं उनका प्राथमिकता से निस्तारण करना चाहिये।

वक्ताओं ने कहा कि कीरतपाल सिंह एक व्यवहारिक व्यक्तित्व के साथ साथ कार्य कुशल व्यक्ति रहे हैं इन्होंने निर्वाचन कार्य में ई0वी0एम0 कार्य में अपना भरपूर सहयोग दिया है, जितना समय इनके साथ व्यतीत हुआ है वह यादगार रहेगा। कार्यक्रम में कीरतपाल सिंह को सेवानिवृत्त होने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गीत-संगीत की महफिल भी जमी जिसमें गायक कलाकारों में मदन ढींगडा ने लोग कहते हैं मैं शराबी हूं, प्रवीण कुमार ने तौबा ये मतवाली चाल, करणवीर ने यम्मा यम्मा ये खूबसूरत शर्मा, अनिल पीपली ने जाने कहां गये वो दिन, रविन्द्र कुमार ने छलकाये जाम, सत्यप्रकाश ने मुझे इश्क है तुझी से सुनाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी। कार्यक्रम में एडीईओ बिजनौर प्रमोद कुमार, अनिल कुमार सिंह, खालिद अहमद, इन्द्रपाल सिंह, कपिल कुमार, रिहान, जाहिद उस्मानी, जितेन्द्र कुमार, सुमित, कुलदीप, अखिलेश, नवनीत, विवेक यादव, प्रवीण कुमार, गौतम आदि ने अपने विचारों में कीरतपाल सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र कुमार ने किया।

Next Story