किसान नेता धर्मेंद्र मलिक को वित्त मंत्रालय से मिला निमंत्रण
भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट से पूर्व वित्त मंत्री द्वारा शनिवार को की जायेगी किसान नेताओं से चर्चा
X
Dilsad Malik2024-12-06 12:14:05.0
मुजफ्फरनगर। वित्त मंत्रालय द्वारा शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित बजट से पूर्व कृषि पर परामर्श हेतु किसान संगठनों एवं अर्थशास्त्रीयो को निमंत्रित किया गया है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बैठक में कृषि क्षेत्र की चुनौतियों एवं आवश्यकताओं पर चर्चा होगी
किसान नेता धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि बैठक शनिवार को 11 बजे वित्त मंत्रालय साउथ ब्लॉक के कमरा नंबर 72 में आयोजित की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून,कृकृषि यंत्रों पर जीएसटी हटाने, क्रेडिट कार्ड पर ब्याज की दर 1 प्रतिशत करने, भण्डारण क्षमता बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन से निपटने,कृकृषि में नवाचार बढ़ाने जैसे विषयों को उठाया जाएगा।
Next Story