कलेक्ट्रेट में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर घुस गए किसान
मेरठ। किसानों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर सीधे कलेक्ट्रेट परिसर में घुसाने के प्रयास पर टकराव के हालात पैदा हो गये। किसानों के तेवर को देखते हुए पुलिस कर्मी असहाय नजर आए। सोमवार को किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने लगे तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। झड़प के बाद किसान पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने बेरोजगारी और अन्य कुछ अन्य मुद्दों पर भी सरकार के खिलाफ रोष जताया। उन्होंने किसान उत्पाद, व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश 2020 का भी विरोध करते हुए कहा कि अब तक हर व्यापारी केवल मंडी के जरिए ही किसान की फसलों के खरीद सकता था।
यह कानून पास हो जाता है, तो व्यापारी मंडी से बाहर भी किसान से फसल खरीद सकेंगे। इसके अलावा आवश्यक वस्तु (संशोधन) अध्यादेश और मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अध्यादेश, 2020 को लेकर भी किसान नाराज हैं । उन्होंने कहा कि कि गन्ने का बकाया भुगतान ना होने के कारण जहां किसान खुदकुशी कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह अध्यादेश वापस नहीं लिए तो जल्द ही किसान लखनऊ तक पदयात्रा निकालकर विधानसभा का घेराव करेंगे।