प्रशासन की अनुमति के बिना भैंसवाल में रालोद की किसान पंचायत में पहुंच रहे किसान
भैंसवाल पंचायत में जिलाधिकारी जसप्रीत कोर व एसपी शामली सुकुर्ति माधव भी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए हैं वही मुजफ्फरनगर से एसपी क्राइम भी पंचायत की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे है।
शामलीै। जिले के गांव भैंसवाल में आज राष्ट्रीय लोक दल की किसान महापंचायत को लेकर टकराव के हालात कायम है। अनुमति ना मिलने के बावजूद किसान वहां पहुंच रहे हैं इसके साथ ही डीएम और एसपी भी पुलिस बल के साथ हालात पर निगरानी के लिए वहां मौजूद है।
रालोद की इस पंचायत की परमिशन जिला अधिकारी शामली जसप्रीत कौर ने निरस्त कर दी थी और जनपद में अप्रैल तक 3 महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी है लोकदल की किसान पंचायत को देखते हुए जनपद शामली में प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स की सुरक्षा व्यवस्था की हुई है जगह-जगह राष्ट्रीय लोकदल की पंचायत के आह्वान को लेकर पोस्टर बैनर होर्डिंग लगाए गए हैं । अनुमति निरस्त होने के बावजूद धीरे-धीरे लोगों का भैंसवाल की पंचायत में पहुंचना शुरू हो गया है । भैंसवाल पंचायत में जिलाधिकारी जसप्रीत कोर व एसपी शामली सुकुर्ति माधव भी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए हैं वही मुजफ्फरनगर से एसपी क्राइम भी पंचायत की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे है।