undefined

किसान सोमवार को करेंगे रोहाना मिल पर तालाबंदी

सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे रामपुर तिराहा स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर पहुंचने की अपील की है।

किसान सोमवार को करेंगे रोहाना मिल पर तालाबंदी
X

मुजफ्फरनगर। बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने और अन्य समस्याओं को लेकर किसानों ने रोहाना मिल पर आंदोलन करने के लिए तैयारी कर ली है। सोमवार को किसान मिल पर एकत्र होकर तालाबंदी करने का काम करेगे। इसको लेकर मिल प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गये हैं।

भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया जा रहा है, इसके साथ ही दूसरी कई प्रमुख समस्या बनी हुई हैं। इनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इसी को लेकर सोमवार 24 फरवरी को भाकियू तोमर के कार्यकर्ता किसानों को साथ लेकर रोहाना शुगर मिल और डिस्टलरी पर प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी करने का काम करेंगे। उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को क्षेत्र के किसानों के साथ सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे रामपुर तिराहा स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर पहुंचने की अपील की है। यहां से भारी संख्या में रोहाना शुगर मिल पर पहुंचकर धरना दिया जायेगा।

Next Story