undefined

नशे में धुत पिता और बेटे में हुआ झगड़ा, पिता की हत्या

नशे में धुत पिता और बेटे में हुआ झगड़ा, पिता की हत्या
X


सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र में नशे में धुत बेटे और पिता में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि नशे में धुत बेटे ने पिता की जान ले ली। हत्या के बाद शव घसीटकर कमरे में ले गया। शव को बिस्तर पर रखने के बाद कमरे में ताला लगातार फरार हो गया। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन खुर्द में शनिवार की रात नशे में धुत बेटे ने पिता की जान ले ली। हत्या के बाद शव घसीटकर कमरे में ले गया। शव को बिस्तर पर रखने के बाद कमरे में ताला लगातार फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों के अनुसार रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के भीसमपुर निवासी रामराज ;52द्ध अपने बेटे संतोष, बेटी सरिता और दामाद के साथ चुर्क चैकी क्षेत्र के सहिजन खुर्द में किराए के मकान में रहता था। यहां निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में मजदूरी करता था। शनिवार की शाम को बेटे और पिता दोनों ने शराब पी और किसी बात को लेकर संतोष की पिता से कहासुनी होने लगी। इससे तंग आकर दामाद और बेटी बगल में ही सौ मीटर दूर स्थित रिश्तेदारों के यहां सोने चले गए।

Next Story