undefined

MUZAFFARNAGAR-पारस एनक्लेव के फ्लैट में लगी आग, कुत्ते और तोतों की मौत

लाखों का सामान जलकर हुआ राख, शादी में गए थे बुजुर्ग, फ्लैट बंद कर घूमने निकले थे पति-पत्नी

MUZAFFARNAGAR-पारस एनक्लेव के फ्लैट में लगी आग, कुत्ते और तोतों की मौत
X

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एटूजेड रोड स्थित पारस एनक्लेव में एक फ्लैट में आग लग गई। आग से फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं फ्लैट के अंदर मौजूद एक पालतू कुत्ते और तोतों की आग में झुलसने से मौत हो गई।

पारस एनक्लेव में अशोक वर्मा फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार शाम वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए। उनका बेटा व बहू भी रात्रि में घूमने के लिए निकल गए। रात्रि में फ्लैट से धुआं उठता हुआ देखकर आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग व पुलिस को दी। वहीं अशोक वर्मा का परिवार भी लौट आया। दमकल विभाग ने फ्लैट को खुलवाकर मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक कमरों में अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया था। फ्लैट के अंदर मौजूद एक पालतू कुत्ते और तोतों की भी मौत हो गई। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं लगा है। एफएसओ आरके यादव का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की संभावना जताई गई है। नुकसान का भी कोई सटीक आकलन नहीं हो पाया है। अभी जांच चल रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Next Story