मिर्जापुर के इस हैंडपंप से पानी की जगह निकली आग
लोगों ने बताया-आखिर ऐसा क्यों हुआ?
मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक हैंडपंप से आग निकलती दिख रही है। आग लगने के बाद बुझाने का काफी प्रयास किया गया पर आग नहीं बुझी। मिर्जापुर में लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती गांव के दुबेपुर मौजा में हैंडपंप रिबोर से शनिवार को अचानक गैस निकलने लगी। माचिस जलाने पर आग लग गई। जो बुझाने के बाद भी नहीं बुझ रही थी। गांव निवासी हरिशंकर यादव ने बताया की दो दिन पूर्व हैंडपंप रिबोर हुआ था। शुक्रवार शाम को मिस्त्री रिबोर में हैंडपंप फिट करने पहुंचे। बोर से अजीब प्रकार की महक आ रही थी। मिस्त्री ने माचिस जलाया तो रिबोर में आग लग गई। आग लगने के बाद बुझाने का काफी प्रयास किया गया पर आग नही बुझी। फिर पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फैक्ट चेक के दौरान पाया गया कि मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के गांव में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बोरिंग और सोलर लाइट आदि लगवाने का काम हो रहा है। इसी दौरान उक्त बोर से गैस निकलने लगी थी। अब सब कुछ ठीक है और हैंडपंप भी लगा दिया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में ऐसी घटना का होना आम बात है।