undefined

कच्ची दीवार गिरने से पांच बच्चे मलबे में दबे, तीन की मौत

कच्ची दीवार गिरने से पांच बच्चे मलबे में दबे, तीन की मौत
X

रामपुर। आज एक कच्ची दीवार गिरने से पांच बच्चे उसके मलबे में दब गये, जिससे तीन बच्चों की दुखद मौत हो गई और दो का उपचार जारी है। रामपुर जिले के ग्राम सनकरी निवासी किसान आले हसन के भूसाघर की कच्ची दीवार रविवार की दोपहर को अचानक भर-भराकर गिर गई। इसके मलबे में दबकर गली में खेल रहे इनायत (5) पुत्री जब्बार, अल्तमस (3) पुत्र सद्दाम निवासी ग्राम सनकरी तथा अलीम (3) पुत्र शन्नू निवासी ग्राम उदयपुर मिलक की मौके पर ही मौत हो गई। शारिक (5) पुत्र सत्तार और छोटे की तीन वर्षीय पुत्री अनम गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पांचों बच्चे घर के पास ही खेल रहे थे। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने मलबा हटाकर पांचों को बाहर निकाला। इसमें से दो को अस्पताल भेजा। सूचना पर भोट पुलिस और बिलासपुर तहसीलदार निश्चय कुमार पहुंचे औ मामले की छानबीन में जुट गये।

Next Story