जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत
प्रयागराज। फूलपुर क्षेत्र के अमिलिया, कंसार, मलिया का पूरा व मैलवन गांव में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल है। शराब पीने के बाद चार अन्य ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना पर डीएम समेत तमाम आला गांव पहुंचे। मृतकों मेें अमिलिया गांव निवासी बसंतलाल पटेल 55, शंभूनाथ मौर्य 41, राजबहादुर हरिजन 45 के अलावा मलिया का पूरा निवासी रामप्यारे 42 व राजेश 40 निवासी मैलवन शामिल हैं। परिजनों के मुताबिक, बसंतलाल ने बृहस्पतिवार शाम गांव में ही स्थित देशी ठेके से शराब खरीदकर पी थी। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई और फिर रात में मौत हो गई।
दोपहर बाद गांव के ही कई अन्य लोगों भी हालत बिगड़ गई जिनके बारे में बताया गया कि उन्होंने भी ठेके की शराब पी थी। इनमें शामिल शंभूनाथ, राजबहादुर व रामप्यारे के अलावा राजेश की भी मौत हो गई। जबकि ताराचंद पासी निवासी कोनार, प्रभूनाथ पटेल निवासी अमिलिया, पवन हरिजन व जगदीश यादव निवासी खंसार को गंभीर हालत में एसआरएन में भर्ती कराया गया है।