MUZAFFARNAGAR-बाबा श्याम की निशान यात्रा में उमड़ा भक्ति का सैलाब
शिव चौक पहुंचकर ट्रिपल इंजन की सरकार खाटू श्याम के समक्ष हुई नतमस्तक, श्याम प्रेमियों ने खूब उड़ाया रंग-गुलाल, श्री श्याम परिवार सुखी परिवार की यात्रा में भक्तों का कल्याण करने रथ पर सवार होकर शहर में निकले खाटू श्याम, मंत्री संजीव बालियान, कपिल देव और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, गौरव स्वरूप और अंकुर दुआ सहित भक्तों ने किया पूजन
मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के श्री श्याम वंदना फाल्गुन महोत्सव मंगलवार को प्रारम्भ हो गया। इस दौरान नगर में निकाली गई खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा में भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों भक्तों के बीच खाटू श्याम के समक्ष जिले की ट्रिपल इंजन की सरकार भी नतमस्तक नजर आई। इस दौरान शिव चौक पहुंचकर केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप सहित कई खास और हजारों आम लोगों ने बाबा श्याम की भक्ति में डूबकर झूमते और नाचते हुए यात्रा में खाटू श्याम के भव्य स्वरूप के दर्शन किये और आस्था में डूबे भक्तों ने जमकर रंग व गुलाल उड़ाते हुए माहौल केसरिया बना दिया। यात्रा के दौरान खाटू श्याम भी भक्तों का कल्याण करने के लिए रथ पर सवार होकर निकले, उनके रथ को खींचने के लिए श्याम प्रेमियों में होड़ लगी रही। सभी ने आरती का बाबा का पूजन किया और फिर यात्रा में निशान कंधे पर उठाकर पैदल चलते हुए बाबा की महिमा का गुणगान किया।
श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के द्वारा विश्वकर्मा चौक पर खाटू श्याम का भव्य मंदिर निर्माण कराया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी समिति के द्वारा श्री श्याम वंदना फाल्गुन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ मंगलवार को निकाली गई निशान यात्रा के साथ हुआ। शिव चौक से प्रारम्भ हुई इस निशान यात्रा में भक्तों के सैलाब के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य अंकुर दुआ और अन्य अतिथियों का समिति के पदाधिकारियों ने तिलक करते हुए पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भक्तों ने भगवान शिव की आराधना की तो वहीं भक्तों का कल्याण करने के लिए रथ पर सवार होकर निकले बाबा खाटू श्याम की आरती करते हुए पूजा अर्चना की गयी। समिति के द्वारा भक्तों को 11 रुपये के टोकन पर निशान वितरित किया गया था।
इस यात्रा में भक्तों में असीम उत्साह और आस्था नजर आई। आज सवेरे निशान यात्रा शिव चौक से प्रारंभ होकर झांसी की रानी, मालवीय चौक होते हुए गौशाला रोड पीठ बाजार, बिंदल बाजार होते हुए गणपति खाटू श्याम मंदिर भरतिया कालोनी पहुंचे।MUZAFFARNAGAR यहां पर भक्तों ने बाबा श्याम के समक्ष अपने निशान समर्पित करते हुए पूजा अर्चना की। इसके पश्चात विश्वकर्मा चौक पर नवनिर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर परिसर में भव्य एवं विशाल केसर चन्दन होली का कीर्तन और चंग धमाल का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां श्याम प्रेमियों ने समिति के पदाधिकारियों के साथ केसर चंदन होली खेली। इस दौरान पानीपत से आए साहिल शर्मा एवं राजस्थान से आई भजन मडली बाबा का गुणगान किया। 20 मार्च को नवनिर्माणाधिन मंदिर पर श्री श्याम बाबा का फाल्गुन एकादशी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें जयपुर से मुकेश बांगड़ा भजनों के माध्यम से भक्तों को झूमने के लिए विवश कर देंगे।
निशान यात्रा के दौरान भाजपा नेता विशाल गर्ग, सभासद योगेश मित्तल, पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा, अभिषेक चौधरी, अचिंत मित्तल, पवन अरोरा के साथ ही श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जय भगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, अचिंत जिंदल, विकास गोयल, राजीव गर्ग, संजीव गर्ग, रिंकू गर्ग, राजीव बंसल, अनुज गर्ग, राजकुमार सिंघल, राजेन्द्र गर्ग, अरविंद बसल, अचिन बंसल, राजकुमार जिंदल नरेंद्र गर्ग, श्रेय मित्तल, राघव मित्तल, शुभम गुप्ता, अनिल गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक तायल, हर्षित अग्रवाल, प्रिंस चावला, निकी, अर्पित सिंघल, शास्वत गोयल, अनुराग अवि, प्राशु बंसल, वासु, विपुल गर्ग एवं श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के सभी एकादशी सदस्य और हजारों श्याम भक्त मौजूद रहे।