undefined

सहारनपुर में ईडी का पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के मकान पर छापा

लखनऊ से आई टीत ने मुखौटा कंपनियों के जरिये प्रदेश की बंद चीनी मिलें खरीदने सहित अन्य मामलों को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के साथ सीबीआई भी जांच मामले की जांच कर रही है।

सहारनपुर में ईडी का पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के मकान पर छापा
X

सहारनपुर। बुधवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने पूर्व बसपा विधान परिषद सदस्य हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला के मकान पर छापा मारा है। दो इनोवा कार में पहुंची ईडी की टीम ने स्थानीय पुलिस को लेकर इकबाल के मकान पर छापे की कार्रवाई की।

लखनऊ से आई टीत ने मुखौटा कंपनियों के जरिये प्रदेश की बंद चीनी मिलें खरीदने सहित अन्य मामलों को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के साथ सीबीआई भी जांच मामले की जांच कर रही है। याद रहे कि अवैध खनन करके पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप में हाजी इकबाल के भाई बसपा एमएलसी महमूद अली और अमित जैन के खिलाफ एनजीटी ने हाल ही में 50-50 करोड़ का जुर्माना लगाया था। उसकी वसूली के लिए गत छह अक्तूबर को ही आरसी जारी हुई थी। ईडी की टीम ने बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल और मुखौटा कम्पनी के डायरेक्टर सौरभ मुकुंद के घर पर छापे की कार्रवाई की। मामले में एसएफआईओ ने जांच की थी और फिर 2017 में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

Next Story