undefined

छह बार चेयरमैन रहे पूर्व विधायक बशीर का निधन, जनाजे में उमड़ी भीड़

36 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने बाबू बशीर के आवास पर पहुंचकर खोला था अपना व्रत, दिया था सामाजिक संदेश

छह बार चेयरमैन रहे पूर्व विधायक बशीर का निधन, जनाजे में उमड़ी भीड़
X

शामली। कैराना निवासी पूर्व विधायक व छह बार नगर पालिका परिषद् कैराना के चेयरमैन रह चुके बाबू बशीर अहमद को देर रात पानीपत हास्पिटल में बीमारी के चलते निधन हो गया। रविवार सुबह जामा मस्जिद के पास स्थित उनके आवास से हजारों लोग जनाजे में शामिल हुए। ईदगाह पर जामा मस्जिद के शाही इमाम मोलाना ताहिर ने जनाजे की नमाज अदा कराई। इसके बाद कब्रिस्तान में नम आंखों से शव को सपुर्द ए खाक कर दिया।

बाबू बशीर अहमद के दामाद सलीम अहमद ने बताया कि उनके ससुर बाबू बशीर अहमद को दो सप्ताह पूर्व निमोनिया होने पर पानीपत हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनको हार्ट अटैक भी आ गया था। शनिवार रात हास्पिटल में उन्होने अंतिम सांस ली। बाबू बशीर अहमद के तीन बेटियां हैं।


1988 में छड़ियान के मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने सभा को संबोधित किया था। इसके बाद वह सीधे बाबू बशीर अहमद के आवास पर आ गए थे। नवरात्र व्रत के बावजूद अटल बिहारी वाजपेई ने बाबू बशीर अहमद के पास बैठ कर व्रत का भोजन ग्रहण किया था। रविवार को बाबू बशीर अहमद के निधन की सूचना पर क्षेत्र में शोक छा गया। हजारों की भीड़ उनके आवास पर जमा हो गई। उनके जनाजे में सपा विधायक नाहिद हसन, नगर पालिका कैराना चेयरमैन शमशाद अहमद, भाजपा नेता अनिल चैहान, अनुज चैहान, पूर्व चेयरमैन राशिद अली, हाजी अनवर हसन आदि शामिल हुए।

Next Story