सीएम योगी से मिले पूर्व सांसद राजपाल सैनी, मीरापुर पर हुई चर्चा
पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी की थी।
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने मंगलवार को लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के साथ मीरापुर सीट पर प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर तथा अन्य राजनीतिक और संगठनात्मक मामलों को लेकर चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज लखनऊ में पूर्व सांसद श्री राजपाल सिंह सैनी जी एवं नगर पंचायत शाहपुर के पूर्व चेयरमैन श्री प्रमेश सैनी जी ने शिष्टाचार भेंट की।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 16, 2024
इस अवसर पर श्री परविन्दर पाल जी भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/lB6r4BZhTu
सीएम योगी ने मीरापुर उपचुनाव के लिए काम करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन परमेश सैनी और परविन्दर पाल भी मौजूद रहे। पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी की थी। रालोद से गठबंधन होने के कारण यह सीट रालोद कोटे में चली गई थी। उपचुनाव के बाद पूर्व सांसद राजपाल सैनी को भी पार्टी और सरकार ने क्षेत्र में पार्टी की जीत के लिए काम करने की जिम्मेदारी दी है।