धमाके से चार मकान ध्वस्त, 2 मरे
X
नयन जागृति18 Nov 2020 9:23 AM IST
मेरठ । फलावदा क्षेत्र के गांव रसूलपुर में देर रात अचानक तेज धमाके से पूरा गांव दहल गया। इसके चलते चार मकानों की छतें उड़ गई और मलबे में कई परिवार दब गए। दर्जनों लोग घायल हो गए । पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार फलावदा क्षेत्र के गांव रसूलपुर में साबिर, एजाज,निसार, सलेक के मकान पास-पास ही बने हुए हैं। यहां मंगलवार को निसार के मकान में अचानक भीषण धमाका हुआ, जिसके चलते चारों मकानों की छतें उड़ गईं। भीषण विस्फोट में चारों परिवारों के कई लोग दब गए।
हादसे की जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक परिवार के चार लोगों को मलबे से निकालकर उपचार के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story