undefined

एमजी पब्लिक स्कूल में रविवार को आंखों का फ्री उपचार

समाजसेवी सतीश चंद गोयल ने बताया कि रविवार को विद्यालय परिसर में वरदान सेवा संस्थान गाजियाबाद के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है।

एमजी पब्लिक स्कूल में रविवार को आंखों का फ्री उपचार
X

मुजफ्फरनगर। समाजसेवी एवं उद्योगपति स्वर्गीय बाबू हरबंस लाल गोयल की स्मृति में एमजी पब्लिक स्कूल में रविवार 27 अक्टूबर को एक बार फिर से निःशुल्क आंखों का विराट कैंप आयोजित हो रहा है। इसमें सैंकड़ों लोगों को उपचार देने की व्यवस्था की गई है। मोतियाबिंद वाले रोगियों के लिए यह शिविर बड़ा लाभकारी साबित हो रहा है।

टिहरी आयरन एंड स्टील कास्टिंग लि. के चेयरपर्सन और एमजी चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी सतीश चन्द गोयल सामाजिक सहयोग और दायित्वों के निर्वहन के प्रति लगातार प्रयासरत रहते हैं। वो अपने पिता बाबू हरबंस लाल गोयल की पुण्य स्मृति में प्रत्येक माह के चौथे रविवार को निःशुल्क आंखों के शिविर का आयोजन एमजी पब्लिक स्कूल में करा रहे हैं। 27 अक्टूबर दिन रविवार को भी यह आँखों का निःशुल्क विराट कैंप आयोजित हो रहा है। उद्यमी व समाजसेवी सतीश चंद गोयल ने बताया कि रविवार को विद्यालय परिसर में वरदान सेवा संस्थान गाजियाबाद के सहयोग से हमारे पूजनीय विद्यालय संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी के सम्मान में आँखों के निःशुल्क विराट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें मोतियाबिंद के रोगियों का चयन निःशुल्क ऑपरेशन के लिए किया जायेगा। उन्होंने सभी से आँखों के निःशुल्क विराट कैंप की जानकारी समाज के हित में ज्यादा से ज्यादा लोगों से साझा करने की अपील करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि इस अवसर का अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग लाभ उठा सकें। यह शिविर रविवार को एमजी पब्लिक स्कूल प्रांगण में प्रातः 09.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। रोगियों को दवाईयों का वितरण भी निःशुल्क होगा।

Next Story