मंत्री आवास से लेकर डीएम की कोठी तक खूब उड़ा रंग-गुलाल
चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के आवास पर भी होली की मस्ती की रही धूम, डीजे की धुन पर हुआ डांस
मुजफ्फरनगर। होली के उत्सव की खुमारी जनपद में ऐसी छाई की हर कोई इस रंगोत्सव के रंगों में सराबोर नजर आया। जनपद में आम और खास राजा और प्रजा सभी बंदिशों को भुलाकर एक दूसर के गले मिले तो सौहार्द्र और भाईचारे के रंगों ने एक नया की तराना पेश किया। जनपद में मंत्री आवास से लेकर डीएम की कोठी तक होली के रंगों से आपसी प्रेम और सद्भाव का संदेश देने का काम किया गया। जो भी कोई यहां पहुंचा, वो मस्ती के रंगों से रंगीन हो गया। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का आवास हो या सांसद हरेन्द्र मलिक की घर, मंत्री अनिल कुमार की हवेली हो या मंत्री कपिल देव का आशियाना, पूर्व मंत्री संजीव बालियान का गांव हो या पुलिस कमांडर का कमांड हाउस, सभी स्थानों पर होली के हुरियारों का उत्साह देखते ही बनता था।
गुरूवार को होलिका दहन के पश्चात शुक्रवार को जनपद में होली का फाग धूमधाम और अपने परम्परागत अंदाज में लोगों ने एक दूसरे को मौहब्बत और भाईचारे के रंगों से सराबोर करते हुए मनाया। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के अंकित विहार स्थित आवास पर सवेरे से ही रालोद और भाजपा नेताओं के साथ ही समर्थकों और आम जनमानस के पहुंचने का दौर शुरू हो गया था। यहां पर मंत्री ने सभी को रंग गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया और गुजिया खिलाकर बधाई दी। यहां पर मंत्री सभी के गले मिले और आपसी सद्भाव को मजबूत बनाने का संदेश दिया।
यूपी सरकार में ही व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल के गांधीनगर स्थित आवास पर इस बार भी होली खास धूमधाम वाली ही रही। यहां पर मंत्री कपिल देव होली की उमंग, उत्साह और उल्लास की त्रिवेणी में ऐसे समाहित हुए कि उनका तन और मन पूरी तरह से रंगा नजर आया। यहां पानी की बौछारों और गुलाल के रंगों के बीच सभी ने जमकर होली मनाई।
सांसद हरेन्द्र मलिक के आवास पर भी होली की पूरी धूम रहे, यहां सांसद हरेन्द्र मलिक ने अपने पुत्र चरथावल विधायक पंकज मलिक के साथ अपने समर्थकों के बीच रहकर होली का उत्सव मनाया तो वहीं नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के पटेलनगर स्थित आवास पर भी होली खास रही।
यहां पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप उनके पति वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप और युवा भाजपा नेता विकल्प जैन, व्यापारी नेता शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा आदि ने पालिका सभासदों, व्यापारियों और आम लोगों के साथ मिलकर होली मनाई और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया। इतना ही नहीं यहां डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर डांस किया और पूरे माहौल में उत्साह बना दिखाई दिया।
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने पहले अपने पैतृक गांव कुटबी में रहकर ग्रामीणों और परिवार के लोगों के साथ होली मनाई, इसके बाद वो अपना काफिला लेकर क्षेत्र में निकल पड़े। गांव गढ़ी नौआबाद में वो रालोद विधानमंडल दल के नेता बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान के आवास पर पहुंचे और उनके साथ होली खेली। इसके साथ ही उन्होंने मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांवों हडोली, भौराकला, शिकारपुर, आदमपुर, ढिंडावली सैनी, बसीकलां, काकड़ा, हरसौली, करवाडा, कुटबा-कुटबी, कस्बा सिसौली और कस्बा शाहपुर में दुलहेंडी पर्व के अवसर पर ग्रामीणों के बीच पहुंचकर पूरे उत्साह के साथ होली खेली। इसके साथ ही एसएसपी अभिषेक सिंह और डीएम उमेश मिश्रा ने भी अपने अपने सरकारी आवासों पर होली मिलन रंगोत्सव का आयोजन किया। यहां पर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ ही मीडिया कर्मियों और कर्मचारियों के अलावा आम जनमानस ने पहुंचकर अधिकारियों को रंग गुलाल लगाते हुए होली पर्व के उत्साह का चरम पर पहुंचाने का काम किया।