बन्द होटल में ठहरे बदमाशों से गंगोह पुलिस की मुठभेड़, 5 शातिर चोर पकड़े, 16 मोटरसाइकिल बरामद
सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि, चोरी की मोटरसाइकिलों को हरियाणा में बेचने के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे चोर।
सहारनपुर। जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह पुलिस द्वारा बन्द पड़े होटल में छापा मारा तो शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 05 शातिर वाहन चोरांे को चोरी की 16 मोटर साईकिल, 11 फर्जी नंबर प्लेट व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया है। इस बन्द होटल में चोरी की मोटरसाइकिलों को यह शातिर चोर एकत्र करने के बाद दूसरे राज्यों में बेचने के लिए निकलते थे।
थाना गंगोह सहारनपुर पुलिस द्वारा बाद पुलिस मुठभेड अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 05 शातिर वाहन चोरो को चोरी की 16 मोटर साईकिल, 11 फर्जी नंबर प्लेट व अवैध असलहा सहित की गई गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा दी गई बाइट:- @CMOfficeUP @dgpup @uppolice pic.twitter.com/K6GVA3WJ5l
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) October 18, 2020
रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर द्वारा पुलिस के इस बड़े गुडवर्क के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि 17 अक्टूबर 2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा वाहन चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत, थाना गंगोह पुलिस द्वारा चौसाना रोड पर एक बन्द पडे़ होटल से समय करीब रात्रि दस बजे अन्तर्राज्यीय गिरोह के 05 वाहन चोरों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार अभिण्गण बरामदा वाहनों को बेचने के लिए बन्द पडे होटल पर इकटठ्ठा थे। जो इन वाहनांे को किसी गाडी में रखकर हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु ले जाने की तैयारी में जुटे हुए थे। इन चोरों का काफी लम्बे समय से मोटर साईकिल चोरी करने का आतंक बना हुआ था। कई मामलों में पुलिस को काफी लम्बे समय से इनकी तलाश थी। थाना गंगोह क्षेत्र व अन्य राज्यों से चुराई गयी 16 मोटर साईकिल व नाजायज असलाह भी इन शातिर चोरों से पुलिस द्वारा बरामद किया गया। पूछताछ पर अभियुक्तगणांे द्वारा बताया गया कि वे काफी लम्बे समय से वाहन चोरी करते आ रहे हैं तथा चोरी करने के बाद कुछ दिन ठहरकर इन वाहनों को उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यो मे बेच देते है।
जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह पुलिस द्वारा बाद पुलिस मुठभेड अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 05 शातिर वाहन चोरो को चोरी की 16 मोटर साईकिल, 11 फर्जी नंबर प्लेट व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार:- @CMOfficeUP @dgpup @uppolice pic.twitter.com/1lQWmUNeTk
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) October 18, 2020
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में शंकर पुत्र सुभाष, विजय उर्फ खूंटा पुत्र श्यामलाल निवासीगण डेरा भागीरथ चौकी अहमदगढ थाना झिझाना जनपद शामली। अजय पुत्र जुहारी निवासी ग्राम थान्नु डेरा चौकी अहमदगढ थाना झिंझाना जनपद शामली। मंदीप पुत्र राजपाल निवासी ग्राम शीतलपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर। ताहिर पुत्र रफीक निवासी भडबुज्जे वाली गली मौहल्ला कुरैशीयान कस्बा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गंगोह पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।