MUZAFFARNAGAR-11.40 लाख से तैयार गौशाला मार्ग द्वार का हुआ लोकार्पण
मंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने फीता काटकर किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा कई वर्षों से उपेक्षा का शिकार होकर दयनीय स्थिति में पड़े शहर के मौहल्ला गौशाला मार्ग के मुख्य द्वार का जीर्णो(ार कराने के साथ ही इसे विकास की एक सौगात के रूप में जनता को समर्पित करने का काम किया गया। प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने फीता काटकर गौशाला मार्ग द्वार का लोकार्पण कर मौहल्ले के लोगों की बरसों पुरानी मांग को पूर्ण कराने का काम किया गया। इसके चलते लोगों ने यहां आतिशबाजी कर हर्ष व्यक्त किया।
शहर के शामली रोड स्थित मौहल्ला गौशाला के काली नदी रोड मुख्य मार्ग पर बरसों पहले लोगों ने आपसी चंदा कर एक गेट बनाने का काम किया था, लेकिन इसको लेकर राजनीतिक उठा-पटक शुरू हो जाने के कारण यह मुख्य द्वार उपेक्षा का शिकार हो गया और इसका निर्माण कार्य भी रुक गया था। इसके बाद लगातार क्षेत्र के लोग इस द्वार का निर्माण कार्य कराये जाने के लिए संघर्ष करते रहे। पिछले दिनों नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप से भी सभासद के साथ लोगों ने भेंटकर इस मुख्य द्वार का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की थी। उन्होंने भरोसा ही नहीं दिया, बल्कि विशेष प्रयासों के कारण इसको पूरा करने का काम भी कर दिखाया।
मंगलवार की रात गौशाला मार्ग के मुख्य द्वार को पालिका की ओर से जनता को समर्पित कर दिया गया। यहां जश्न जैसे माहौल के बीच मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा फीता काटा और नारियल फोड़कर इस मुख्य द्वार का लोकार्पण किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने दोनों अतिथियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत और अभिनंदन किया। मिठाई भी बांटी गई और बरसों की मुराद पूरी होने के कारण क्षेत्र के लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया तो पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और मंत्री कपिल देव का आभार भी प्रकट किया। मंत्री कपिल देव ने बताया कि गौशाला नदी रोड मौहल्ले के मुख्य मार्ग पर लोगों के द्वारा गौशाला को समर्पित एक द्वार का निर्माण कार्य बरसों पहले शुरू किया गया था, लेकिन सपा शासन काल में धार्मिक जुलूस निकालने के लिए विवाद उत्पन्न होने के बाद इस द्वार का निर्माण कार्य रुकवाकर इसका कुछ हिस्सा तोड़ दिया गया था, इसके बाद से लगातार क्षेत्र के लोग इसके पुनः निर्माण की मांग करते आ रहे थे। इस बहुप्रतिक्षित मुख्य द्वार का निर्माण नगरपालिका परिषद् की ओर से कराया गया है, जनता में हर्ष है।
पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 28 के अन्तर्गत मौहल्ला गौशाला के मुख्य मार्ग पर क्षतिग्रस्त द्वार के निर्माण का कार्य पालिका द्वारा राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से कराया गया है। इसका निर्माण दो चरणों में पूरा हुआ है। इस पर कुल 11.40 लाख रुपये का बजट खर्च किया गया है। पहले चरण में इसका मुख्य ढांचा तैयार किया गया, जिस पर 5.18 लाख रुपये खर्च हुए और दूसरे चरण में गेट के मुख्य ढांचा पर पत्थर लगवाने के साथ ही इसके शिखर पर भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर स्थापित कराया गया है, जिस पर 6.22 लाख रुपये खर्च हुए हैं। उन्होंने इसे जनता के लिए पालिका की सौगात बताते हुए कहा कि शहर के विकास की यह रफ्तार रुकने नहीं दी जायेगी। इस अवसर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, योगेश मित्तल, मोहित मलिक, विजय कुमार चिंटू, प्रशांत कुमार, भाजपा नेता संजय गर्ग, सुनील तायल, श्रीमोहन तायल, जगदीश पांचाल, राधे वर्मा, मनुप्रिय मजदूर, अमित वाल्मीकि, अलका शर्मा, आशुतोष गुप्ता व गणमान्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।