कोरोना के नाम पर गायत्री प्रजापति को मिली दो महीने की जमानत
लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल काॅलेज में भर्ती गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कोरोना वायरस संक्रमण का हवाला जमानत की याचिका दायर की थी।
X
नयन जागृति4 Sept 2020 3:01 PM IST
लखनऊ। पाॅक्सो एक्टे में आरोपी जेल में बंद सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को आखिर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से दो महीने की अंतरिम जमानत मिल गई। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल काॅलेज में भर्ती गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कोरोना वायरस संक्रमण का हवाला जमानत की याचिका दायर की थी।
पूर्व मंत्री की ओर से लखनऊ बेंच में दी गई जमानत अर्जी में दलील दी थी कि वे जिस वार्ड में भर्ती हैं, वहां से कोरोना वार्ड की दूरी ज्यादा नहीं है। लिहाजा उनको कोरोना इंफेक्शन का खतरा है। ऐसे में उन्हें बाहर बेहतर इलाज करवाने के लिए जमानत दी जाए। हाईकोर्ट में केजीएमयू की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि अस्घ्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होता है। इसलिए यहां भर्ती या आने जाने वाले किसी भी मरीज को कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है।
Next Story