undefined

यूपी में कोरोना टीका लगवाओ-दफ्तर से छुट्टी पाओ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जहां सख्ती बरतने के आदेश दिये हैं, वहीं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा कोरोना टीकाकरण कराने के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को अवकाश दिये जाने का भी निर्देश दिया है। इससे लोगों को टीकाकरण के प्रति और जागरुक किया जा सकेगा और उनको आराम करने का वक्त भी मिलेगा।

यूपी में कोरोना टीका लगवाओ-दफ्तर से छुट्टी पाओ
X

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जहां सख्ती बरतने के आदेश दिये हैं, वहीं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा कोरोना टीकाकरण कराने के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को अवकाश दिये जाने का भी निर्देश दिया है। इससे लोगों को टीकाकरण के प्रति और जागरुक किया जा सकेगा और उनको आराम करने का वक्त भी मिलेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को पूरी क्षमता से चलाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य पालन कराने और कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए फोकस सैंपलिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया है।

कोरोना टीकाकरण को तेजी से बढ़ाने और लोगों को इसके लिए उत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्देश दिया है। सीएम ने निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण की तिथि पर अवकाश दिया जाए। निजी सेक्टर के कर्मियों के लिए भी टीकाकरण के दिन अवकाश की व्यवस्था हो। उन्होंने सरकारी व निजी अस्पतालों में अग्निशमन प्रबंधों की ऑडिट प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को फिर पूरी क्षमता से चलाने और कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराने, फोकस सैंपल और कांट्रैक्ट ट्रेसिंग लगातार चलाने के निर्देश दिए।

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। उन्होंने मंगलवार को अपने आवास पर कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ, आवश्यक दवाएं, उपकरणों, बैकअप सहित ऑक्सीजन की व्यवस्था दुरुस्त करें। स्थानीय स्तर पर स्थिति का आकलन कर कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाएं।

पहले चरण में सरकारी अस्पतालों को डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय के रूप में फिर से सक्रिय किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए फोकस सैंपलिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बालिका संरक्षण गृह, वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम, आवासीय स्कूलों में प्राथमिक आधार पर कोरोना की जांच कराएं। सीएम ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय करें। हर गांव तथा वार्ड में सिविल डिफेंस, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल जैसे संगठनों को निगरानी कार्य से जोड़ने के निर्देश दिए।

Next Story