undefined

सरकारी स्कूल में अश्लील हरकतों से परेशान छात्राओं ने पढ़ाई छोड़ी, आरोपी शिक्षक सस्पेंड

पीड़ित छात्राओं के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने विद्यालय में पंचायत कर किया हंगामा, कई दिन के अवकाश के बाद आया शिक्षक फरार

सरकारी स्कूल में अश्लील हरकतों से परेशान छात्राओं ने पढ़ाई छोड़ी, आरोपी शिक्षक सस्पेंड
X

मुजफ्फरनगर। खुब्बापुर कांड के बाद एक बार फिर से शिक्षक और शिष्य जैसा पवित्र रिश्ता कलंकित हुआ है। एक शिक्षक द्वारा विद्यालय में शिक्षा देने के नाम पर छात्राओं से लगातार अश्लील हरकतें की जाती रही। शिक्षक का गलत आचरण देखकर छात्राएं भयभीत रही। इसकी जानकारी होने के बावजूद भी विद्यालय के हैड मास्टर मामले को दबाये रहे, लेकिन जब छात्राओं ने अपने परिजनों को शिक्षक की हरकत बताते हुए पढ़ाई के लिए विद्यालय जाने से इंकार किया तो मामला उजागर होने के साथ ही ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया। मामले की भनक लगने पर शिक्षक अवकाश पर चला गया और हैड मास्टर को यह खबर विभागीय अफसरों तक पहुंचानी पड़ी, जिसमें सोमवार को ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ विद्यालय परिसर में ही दो बार पंचायत की तो पुलिस में भी हड़कम्प मच गया। बीएसए ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया और हैड मास्टर की भूमिका को भी संदिग्ध मानते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब करते हुए जांच बैठा दी है। वहीं ग्रामीण आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग भी कर रहे हैं।

अभी गांव खुब्बापुर में महिला शिक्षिका का थप्पड़ कांड लखनऊ से दिल्ली तक गंूज रहा है। लोगों की जुबां पर गाहे-बगाहे इस कांड का जिक्र होता ही रहता है। अब शिक्षक और शिष्य के बीच के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का ऐसा ही एक ओर मामला सामने आया है। जनपद के चरथावल विकास खंड क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के कंपोजिट परिषदीय विद्यालय के शिक्षक पर स्कूल आने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप है। कई दिनों से यह मामला गांव और विद्यालय में तो चर्चा में बना हुआ था, लेकिन विभागीय अफसर इससे अंजान थे। यहां तक की शिक्षक की अश्लील हरकतों से शर्मसार और परेशान छात्राओं ने पढ़ाई के लिए विद्यालय जाना भी छोड़ दिया था और वो भयभीत भी हो रही थी। जब छात्राओं के द्वारा पढ़ाई के लिए स्कूल नहीं जाने की जिद की गई तो परिजनों को शक हुआ और छात्राओं ने दबाव के बाद शिक्षक की शर्मसार कर देने वाली हरकतों की पूरी जानकारी परिजनों को दी तो पूरे गांव में ही रोष बन गया।

आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया। इससे पहले ही आरोपी शिक्षक मामले में विरोध और हंगामे की भनक लगने पर आठ अक्टूबर को ही हैड मास्टर से अवकाश लेकर चला गया था। सोमवार को शिक्षक विद्यालय में पहुंचा तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो छात्राओं को साथ लेकर परिजन और ग्रामीण विद्यालय में पहुंच गये। सैंकड़ों ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ पंचायत की, लेकिन इससे पहले ही आरोपी शिक्षक शिक्षक से फरार हो गया था। स्कूल में अभिभावकों की दो बार पंचायत हुई। सूचना मिलने पर पुलिस में भी हड़कमप मच गया। छात्राओं ने पंचायत में हैड मास्टर और दूसरे शिक्षकों के समक्ष ही आरोपी शिक्षक पर अश्लील हरकतें करने के गंभीर आरोप लगाए। आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों में भारी गुस्सा नजर आ रहा था।

हैड मास्टर की भूमिका भी संदिग्ध-बीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण

इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय सिकन्दरपुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात प्रदीप कुमार पर कुछ छात्राओं ने अश्लील हरकत कर परेशान करने के आरोप लगाये हैं। यह मामला कई दिन पुराना है और हैड मास्टर हरिराज के संज्ञान में भी बना हुआ था, लेकिन उनके द्वारा विभागीय स्तर पर इसकी कोई भी सूचना नहीं दी गई। उनको मामले में नौ अक्टूबर को अवगत कराया गया। शिक्षक सोमवार को विद्यालय में आया था। इस बात की खबर लगने पर गांव के दर्जनों अभिभावक स्कूल में पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 10 अक्टूबर को ही उनके द्वारा बीएसए सन्दीप कुमार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी गई थी। बीईओ कमलेश ने बताया कि बीएसए के निर्देश पर आरोपी शिक्षक प्रदीप को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि हैड मास्टर की भूमिका भी संदिग्ध मानते हुए उनको नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनका कहना है कि हैड मास्टर कई दिनों तक ये गंभीर प्रकरण छुपाये रहे और इससे जुड़े तथ्यों को भी छिपाया गया। वो विद्यालय में अनुशासन बनाने में विफल हुए हैं। स्पष्टीकरण आने के बाद उनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। वहीं छात्राओं के परिजनों और ग्रामीणों ने हैड मास्टर से आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराये जाने की भी मांग की है। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक को सस्पेंड किया जा चुका है, मामले में विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है, रिपोर्ट आने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Next Story