MUZAFFARNAGAR-जीएसटी के छापों से व्यापारियों में पनपा आक्रोश
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए वित्त मंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, शोषण के खिलाफ उठाई आवाज
मुजफ्फरनगर। जीएसटी विभाग के लगातार पड़ रहे छापों को लेकर उत्पीड़न का आरेाप लगाते हुए व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजकर शोषण बंद कराने की मांग की।
कलेक्ट्रेट पहुंचे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश से जुड़े व्यापारियों ने ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मिलकर उनको वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन दिया। व्यापारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के व्यापारी अपनी पूर्ण मेहनत व लग्नशीलता से सही व्यापार करके जीएसटी के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार का राजस्व लगातार बढ़ा रहा है। आपकी सरकार का पूर्ण सहयोग व्यापारियों को मिल रहा है, लेकिन जीएसटी के एसआईबी विभाग के द्वारा लगातार व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है।
ज्ञापन में कहा कि अभी दो दिन पहले ही मेरठ के एक लोहा व्यापारी अतुल जैन की गाड़ी को बेवजह पकड़ कर गाज़ियाबाद के अधिकारियों द्वारा बंद कर दिया गया, जबकि व्यापारी के माल का जीएसटी आदि सभी कुछ ठीक था, जब वह व्यापारी जीएसटी कार्यालय जाता है तो गाड़ी में कोई कमी न होते हुए भी अधिकारियों द्वारा 1,00,000 रुपए की मांग की जाती है। व्यापारी ने असमर्थता जताते हुए गाड़ी छोड़ने की मांग की, परन्तु अधिकारी नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे। व्यापारी मानसिक रूप से अपना उत्पीडन बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने गाँधीवादी तरीका अपनाते हुए अपने कपडे उतार कर अधिकारी को दे दिए। इस सारे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद व्यापारी के नाम थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। जो की एकदम गलत है। संगठन ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराये जाने के सज्ञथ ही अधिकारियों पर कार्यवाही और व्यापारियों के शोषण को बंद करने, व्यापारी से झूठा केस तुरंत वापस लेने की मांग की है। इस दौरान मुख्य रूप से प्रमोद मित्तल प्रदेश उपाध्यक्ष, राहुल गोयल मंडल अध्यक्ष, पवन बंसल मंडल उपाध्यक्ष, सुभाष चौहान जिला अध्यक्ष, नितिन कुमार जिला कोषाध्यक्ष, स्वराज वर्मा जिला महामंत्री, सचिन त्यागी जिला संगठन मंत्री, प्रमोद मलिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंकज तनेजा जिला उपाध्यक्ष, सतीश तायल जिला सचिव, मनप्रीत सिंह बेदी नगर महामंत्री आदि उपस्थित रहे।