undefined

जजिया कर को अपनी सरकार में हटवाये हरेन्द्र मलिकः सोमेन्द्र तोमर

योगी सरकार के मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने पीएम मोदी के बजट की खासियत को गिनाया, कहा- विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला प्रयास

जजिया कर को अपनी सरकार में हटवाये हरेन्द्र मलिकः सोमेन्द्र तोमर
X

मुजफ्फरनगर। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने रविवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर केन्द्र सरकार के आम बजट की खास बातों को मीडिया से साझा करते हुए कहा कि ये सभी वर्गों के हितों के साथ ही भारत को विकसित बनाने की दिशा में एक सार्थक और महत्वपूर्ण प्रयासों वाला बजट है। इस बजट के सहारे देश के युवाओं का कौशल निखारने का प्रयास होगा तो वहीं महिलाओं को सशक्त और किसानों को उन्नत एवं तकनीकी खेती की ओर लाकर उनके आर्थिक स्तर को सुधारने का काम इस बजट के सहारे किया जायेगा। उन्होंने विपक्ष के नेताओं की टिप्पणी और सपा सांसद हरेन्द्र मलिक के द्वारा उठाये गये सवालों पर कहा कि यदि टोल शुल्क उनको जजिया कर लगता है तो वो अपनी सरकार आने पर इसको हटवाने का काम करें। यह टैक्स देश के विकास में सहायक हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की साख और मान विश्व स्तर पर बढ़ा है। आज भारत वैश्विक पटल पर पांचवीं अर्थव्यवस्था है। सभी वर्गों के हितों को लेकर काम किया गया है। सरकार 2041 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रयास कर रही है। इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है और इसके लिए 2029 तक भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम हो रहा है। यह बजट इसी का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा भरोसा है, यही कारण है कि जनता ने तीसरी बार उनको प्रधानमंत्री चुना है।


ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को शामिल किया गया है। महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक स्तर पर मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है। युवाओं के कौशल को निखारने के लिए 500 कम्पनियों को सीएसआर के तहत 1.90 करोड़ युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों की औसत आय में बढोतरी हुई है। उनको उन्नत और तकनीकी खेती के साथ ही ऑर्गेनिक ख्ेाती की ओर लाया जा रहा है। गन्ना किसान सरकार की प्राथमिकता में हैं। शौचालय और उज्जवला योजना के कारण जीवन स्तर में सुधार आया है।

पीएम मोदी ने गरीबों और दलितों के साथ ही अन्य कमजोर वर्ग के लोगों को पीएम आवास और पीएम आयुष्मान योजना दी हैं। मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में जीडीपी की दर में बढ़ोतरी हुई है। पीएम मोदी का प्रयास है कि युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाया जाये। सपा के स्थानीय सांसद हरेन्द्र मलिक द्वारा टोल टैक्स को जजिया कर बताये जाने और हरिद्वार वाले हाईवे को टोल मुक्त करने के सवाल पर प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि टैक्स देश के विकास की बुनियाद है। टोल शुल्क यदि सपा सांसद को जजिया कर लगता है तो वो अपनी सरकार आने पर उसको समाप्त करवा सकते हैं। इसमें उनको किसी ने रोका नहीं है। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने भाजपा कार्यालय पर बजट संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए पार्टी के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, नेताओं, और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बजट की खासियत को समझाया तथा केन्द्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच पहुंचने का आह्नान भी किया। गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, जिला सहकारी बैंक के सभापति ठा. रामनाथ सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल आदि मौजूद रहे।

पालिका के एफडीआर प्रकरण की जांच होगी, रिकवरी करायेंगे, बेलगाम अफसर बर्दाश्त नहीं

मुजफ्फरनगर। यूपी सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर के सामने नगरपालिका परिषद् में चल रही खींचतान का मामला भी उठा। पालिका के निर्माण विभाग में फर्जी एफडीआर की शिकायत के मामले में उन्होंने कहा कि इस शिकायत पर जांच वैसे तो चल रही है, हम संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच करायेंगे और जो भी दोषी होगा, वित्तीय हानि को लेकर उससे राजस्व की भांति रिकवरी भी कराई जायेगी। बनारस में एक होटल के ध्वस्तीकरण के दौरान एडीएम द्वारा विरोध कर रहे व्यापारी को टक्कर मारकर घायल करने के सवाल पर मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि ऐसे किसी भी बेलगाम अफसर को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अधिकारी पद और अधिकार का दुरुपयोग करेंगे तो उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने से गुरेज नहीं किया जायेगा। बनारस एडीएम के खिलाफ भी सरकार कार्यवाही करेगी।

Next Story