शोक सभा में समाजसेवी प्रमोद कुमार जैन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
युवा भाजपा नेता पूर्व सभासद विकल्प जैन के ताऊ जी प्रमोद जैन की रस्म तेरहवीं में पहुंचे लोगों ने जताई शोक संवेदना
मुजफ्फरनगर। युवा भाजपा नेता एवं पूर्व सभासद विकल्प जैन के ताऊ जी समाजसेवी और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले प्रमोद कुमार जैन की शोक सभा रविवार को आयोजित की गई, इसमें परिवार के लोगों के साथ ही समाज के गणमान्य लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत प्रमोद जैन को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा नेता विकल्प जैन के ताऊ जी प्रमोद कुमार जैन पुत्र स्व. नन्हेमल जैन निवासी कुटेसरा अपने सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे और वर्तमान में वो जनता इंटर कॉलेज कुटेसरा प्रबंध समिति में उप प्रबंधक के पद पर अपनी सेवा प्रदान करते हुए कुटेसरा में शैक्षिक गुणवत्ता का वातावरण और सुदृढ़ बनाने के प्रयासों में जुटे हुए थे। विगत 11 दिसम्बर को उनका निधन हो गया। रविवार को जनता इंटर कॉलेज कुटेसरा में प्रमोद जैन की रस्म पगड़ी हुई। इस शोक सभा में जनपद मुजफ्फरनगर के साथ ही दूर दराज से भी लोग पहुंचे। लोगों ने प्रमोद कुमार जैन के जीवन दर्शन को सभी के सामने रखते हुए समाज की सेवा के प्रति उनके समर्पण और शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उनके योगदान का उल्लेख करते हुए भावपूर्ण स्मरण के साथ अपनी शोक संवेदना प्रकट की।
इस दौरान मुख्य रूप से दिवंगत प्रमोद जैन के पुत्र अचल कुमार जैन, सरिता, भतीजा पूर्व सभासद विकल्प जैन, सभासद सीमा जैन, भाई विनोद जैन, सुबोध जैन, अनिल जैन, अर्जुन जैन, विपुल जैन, नितिन जैन, पुरू जैन, मनु जैन सहित पालिका सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, रविकांत शर्मा, हनी पाल, रजत धीमान, अनिल ऐरन, अमित भारद्वाज, जितेन्द्र नामदेव, विपुल मोहन, अमर चौधरी, जितेन्द्र जैन दिल्ली, अमरेश जैन पुरबालियान, संधी जैन आईआरएस सहित सैंकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने दिवंगत प्रमोद जैन की आत्मा की शांति तथा परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए परमेश्वर से प्रार्थना की।