undefined

MUZAFFARNAGAR-सीएए को लेकर जुमे की नमाज के दौरान हाई अलर्ट

ड्रोन कैमरा, 45 वाहन और दो कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स लेकर असामाजिक तत्वों को संदेश देने निकले डीएम और एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च, नमाज सम्पन्न होने तक पूरी तरह से सतर्क रहा पुलिस और प्रशासन, खालापार से सूजडू तक कराया गया एरियल सर्वे, जिलेभर में रही निगरानी

MUZAFFARNAGAR-सीएए को लेकर जुमे की नमाज के दौरान हाई अलर्ट
X

मुजफ्फरनगर। देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार को होने जा रहा है। इसके साथ ही रमजान, होली और ईद जैसे बड़े त्यौहार भी हैं। वहीं सीएए लागू होने के बाद विरोध की आशंका के कारण भी शासन से प्रशासन तक बेचैनी है। ऐसे में रमजान के पहले जुमे की नमाज के लिए सीएए को लेकर जिले में पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर नजर आया। ड्रोन कैमरा, 45 वाहन और दो कंपनी पैरा मिलिट्री लेकर डीएम और एसएसपी भारी फोर्स के लाव लश्कर के साथ सुबह से दोपहर बाद तक सड़कों पर फ्लैग मार्च करते नजर आये। इस दौरान असामाजिक तत्वों को जहां सख्त संदेश दिया गया, तो वहीं संभ्रांत नागरिकों को साथ लेकर लोगों में सुरक्षा और शांति के प्रति एक विश्वास बहाली का प्रयास भी हुआ। एसएसपी और डीएम ने सख्त शब्दों में कहा कि किसी ने भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किया तो उसके खिलाफ एनएसए तक लगाया जायेगा।


चुनाव, त्यौहार और सीएए को लेकर जनपद में कानून एवं व्यवस्था के लिए चार सुपर जोन, नौ जोन और 20 सेक्टरों में विभाजित करते हुए अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। सीएए के लागू होने के बाद से ही पुलिस जिले में विशेष अहतियात बरत रही है। रमजान के पहले जुमे की नमाज के दृष्टिगत गुरूवार की रात से ही पुलिस और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुट गया था। शुक्रवार को सुबह से ही पूरे जिले में हाई अलर्ट नजर आया और जिला मुख्यालय पर खुद डीएम व एसएसपी पूरे लाव लश्कर के साथ लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए सड़कों पर उतर आये। शहर के संवेदनशील इलाकों का भ्रमण करने के साथ ही प्रमुख चैराहे व मजिस्दों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया।


लोगों से मिलकर मस्जिदों के बाहर अतिरिक्त भीड़ नहीं जुटने देने की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही खालपार से सुजडू तक ड्रोन उड़ाकर क्षेत्र का एरियल सर्वे भी अफसरों ने कराया। इस दौरान उन क्षेत्रों में विशेष निगरानी की गई, जहां 2019 में सीएए को लेकर प्रदर्शन हुए थे। इनको संवेदनशील मानते हुए निगरानी और सतर्कता बरती जा रही है। इन क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के साथ ही क्यूआरटी को भी तैनात किया गया। शहर के खालापार, सूजडू, मेरठ रोड, मीनाक्षी चौक और रामपुराम सहित कई क्षेत्रो में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह ने फोर्स के बड़े लश्कर के साथ फ्लैग मार्च किया। शिव चौक पर भी फोर्स का भ्रमण हुआ और कई इलाकों में दोनों अधिकारियों ने लोगों से मिलकर उनसे सीधा संवाद किया तथा सहयोग की अपील की।

सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट पर एनएसए लगाया जायेगा-डीएम

डीएम श्री बंगारी ने बताया कि आने वाले समय में होली और ईद के त्यौहार हैं और किसी भी समय में चुनाव की घोषणा हो सकती है, इसके साथ ही देश में सीएए लागू किया गया है, इसके सम्बंध में पूरे जिले में सुबह 9.30 बजे से गाड़ियों के काफिले के साथ फ्लैग मार्च किया गया है। जिला मुख्यालय के साथ ही सभी तहसील मुख्यालयों पर यह मार्च किया गया है। इस दौरान असामाजिक तत्वों को संदेश दिया गया है कि किसी ने भी कोई गड़बड़ी की गयी तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही समाज के प्रबु( लोगों और अन्य नागरिकों में सुरक्षा के भाव के प्रति विश्वास पैदा करना इसका उद्देश्य रहा है। हमारा पहला काम शांति और सुरक्षा को कायम रखना है। किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा, गलत करने वाला सीधा जेल जाएगा। जनपद का माहौल खराब नहीं होने देंगे। कोई भी सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालेगा, शेयर करेगा ऐसे लोगों के खिलाफ एनएसए लगाया जायेगा।

सोशल मीडिया पर पुलिस पूरी निगरानी रख रही-एसएसपी


एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में डीएम के साथ फ्लैग मार्च किया गया है। इस दौरान 10 गजेटिड अफसर, 4 थाना प्रभारी, 10 चौकी इंचार्ज और आईटीबीपी और सीआरपीएफ की दो कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स भी साथ रहे। इसमें 45 वाहन शामिल रहे हैं, जिसमें 10 वाहनों पर लाइट मशीनगन बाउंड की गई। यह सभी प्रक्रिया जनपदवासियों में सुरक्षा के प्रति विश्वास बहाली के लिए की जा रही है। पुलिस कप्तान ने बताया कि आने वाले चुनाव और त्यौहारों के लिए यह संदेश दिया कि यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार की गड़बड़ी या कानून व्यवस्था को हाथ में लेने का काम करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। किसी भी स्तर पर शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जायेगी। सीएए को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने भ्रांतियां फैलाने की कोशिश की थी, ऐसे में दो आरोपियों को जानसठ और शहर से गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। लोगों से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, सोशल मीडिया पर भी पुलिस पूरी निगरानी रख रही है।


इस दौरान एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद, एसपी ट्रैफिक कुलदीप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीओ सिटी एसपी उपाध्याय, सीओ मंडी रूपाली राव चौधरी, सीओ सदर राजू कुमार साव, शहर कोतवाली प्रभारी महावीर चौहान, नई मंडी कोतवाल बबलू सिंह वर्मा सहित खुफिया विभाग के अफसर और पैरा मिलिट्री के जवान साथ रहे।

Next Story