undefined

हिंदूवादी नेता अंकुर राणा को लेकर हिंदू संघर्ष समिति ने दिया धरना

डीएम अरविंद मल्लप्पा से मिलकर जताई जताई जिला बदर कार्यवाही पर नाराजगी, कहा, जल्द वापस लिया जाये आदेश

हिंदूवादी नेता अंकुर राणा को लेकर हिंदू संघर्ष समिति ने दिया धरना
X

मुजफ्फरनगर। धीर सिंह पुंडीर स्मारक संघर्ष समिति के अध्यक्ष और हिन्दूवादी नेता अंकुर राणा के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही करने के खिलाफ हिन्दूवादी संगठनों में रोष कायम है। आश्वासन के बाजवूद भी डीएम के द्वारा जिला बदर की कार्यवाही वापस नहीं लेने से आक्रोशित हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को डीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया।

हिंदूवादी संगठनों व सामाजिक संगठनों के समूह हिंदू संघर्ष समिति ने जिला संयोजक नरेंद्र पवार उर्फ साधु के नेतृत्व में गुरूवार को डीएम दफ्तर पर धरना दिया। नरेन्द्र पंवार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम रोनी हाजीपुर निवासी हिंदूवादी युवा नेता अंकुर राणा को एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत जिले से 2 महीने के लिए जिला बदर किया गया है, जिसकी हिंदू संघर्ष समिति घोर निंदा करती है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में एडीएम को भी इसको लेकर ज्ञापन दिया गया था और डीएम से मिलकर भी इस कार्यवाही का विरोध करते हुए इसे वापस लिये जाने की मांग की गई। इसके खिलाफ मंडलायुक्त के यहां पर भी अपील दायर की गई है, लेकिन जिला प्रशासन आश्वासन के बावजूद भी इस कार्यवाही को शिथिल करने को तैयार नहीं है। इसे हिन्दूवादी विचारधारा के लोगों का अपमान बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि एक दो दिन में ही अंकुर राणा के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही का आदेश निरस्त नहीं किया जाता है तो बेमियादी आंदोलन किया जायेगा। आज धरने पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता मांगेराम त्यागी, शरद कपूर आदि ने डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी से मिलकर अपनी बात रखी और अंकुर राणा के खिलाफ जारी आदेश को निरस्त कराये जाने की मांग की है।

Next Story