undefined

हिस्ट्रीशीटर सलीम...एक थाना, 22 साल और 32 मुकदमे

बुढ़ाना पुलिस ने टॉप टेन बदमाश को तमंचे सहित दबोचा, 2002 में दर्ज हुआ था पहला मुकदमा

हिस्ट्रीशीटर सलीम...एक थाना, 22 साल और 32 मुकदमे
X

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश टॉप टेन की सूची में शामिल है और करीब 22 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा बरामद किया है। उसके खिलाफ 32 मुकदमे दर्ज पाये गये हैं।

थाना बुढ़ाना के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र ने बताया कि थाना पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किये हैं। इंस्पेक्टर आनन्द देव मिश्रा ने बताया कि रविवार को थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा 01 शातिर हिस्ट्रीशीटर तथा थाना बुढ़ाना के टॉप-10 अभियुक्त सलीम पुत्र अहसान निवासी ग्राम मन्दवाडा थाना बुढाना को क्राउन कट ग्राम विज्ञाना मार्ग से गिरफ्तार किया हैं।

उसके कब्जे से पुलिस ने अवैध शस्त्र और कारतूस बरामद किये हैं, जिसके सम्बंध में धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर लिया गया है। उसके खिलाफ थाना बुढ़ाना में ही 32 मुकदमे दर्ज पाये गये हैं। इनमें हत्या का प्रयास, चोरी, मारपीट, अपहरण आदि के मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ साल 2002 में पहला मुकदमा दर्ज किया गया था। सलीम को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सन्दीप चौधरी व गोविन्द चौधरी, हैड कांस्टेबल मनोज कसाना, सुनील कुमार, कांस्टेबल नकुल सांगवान और मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

Next Story