undefined

कोरोना काल में सिलने के लिए दिए सैकड़ों कपड़े दर्जियों की दुकानों में धूल फांक रहे

कोरोना काल में सिलने के लिए दिए सैकड़ों कपड़े दर्जियों की दुकानों में धूल फांक रहे
X

अलीगढ़। कोरोना काल मे सिलने के लिए दर्जी को दिए गए कपड़ों को आज तक कोई लेने तक नहीं आया। अलीगढ़ के एक टेलर के यहां ऐसे 250 से अधिक जोड़े कपड़े कोई भी लेने नहीं आया। अभी तक कपड़े सिलने डालने वालों का इंतजार है। दर्जी को कपड़े सिलने के लिए देने के बाद सबको बेताबी होती है कि वह जल्द से जल्द उसे मिले और उसे पहने। अलीगढ़ के कई नामी दर्जियों के शोरूम में सैकड़ों जोड़ी सिले कपड़े हैंगरों में लटके धूल फांक रहे हैं, जो कोरोना काल के पहले ग्राहकों द्वारा सिलने के लिए दिए गए थे। इन्हें कोई लेने नहीं आ रहा। मेहनत-मजदूरी के लाखों रुपये फंसे हैं। परेशान दर्जियों के मन में सवाल घुमड़ रहे हैं क्या कोरोना की बीमारी इन ग्राहकों की जिंदगी लील गई। या कोई और अनहोनी घट गई। ऊहापोह में हैं कि इन कपड़ों का क्या करें। इनकी नीलामी कर दें अथवा कबतक रखे रहें। मन में यह भी सवाल घुमड़ता है कि अगर कोई इन्हें लेने आ गया तो वर्षों से कमाई साख को बट्टा न लगे।

Next Story