हिन्दूवादी संगठनों के सैंकड़ों युवाओं ने थामा प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का हाथ
भगवा की आड़ में भगवान श्रीराम या हिन्दू धर्म को बदनाम करने वालों के खिलाफ हम समाज को साथ लेकर आवाज उठाने का काम करेंगे
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ हिन्दूवादी संगठनों के सैंकड़ों युवा जुड़े हैं। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् और राष्ट्रीय बजरंग दल में हिन्दुत्व की रक्षा के लिए कार्य कर रहे इन युवाओं ने संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों की अवैध वसूली और संगठन व समाज विरोधी नीतियों से परेशान होकर संगठनों को छोड़ने का ऐलान किया। इस दौरान मीटिंग में पहुंचे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम में इन सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भगवा की आड़ में भगवान श्रीराम या हिन्दू धर्म को बदनाम करने वालों के खिलाफ हम समाज को साथ लेकर आवाज उठाने का काम करेंगे और युवाओं का भविष्य खराब नहीं होने दिया जायेगा। समाज व धर्म की रक्षा के लिए हम मिलकर काम करेंगे।
पाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मीडिया को बताया कि आज दो हिन्दूवादी संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की समाज विरोधी मानसिकता और नीति से दुखी होकर जिला, ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं इन भगवा संगठनों को छोड़ने का निर्णय लिया गया है और ये सभी हमारी टीम के साथ जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे हिन्दूवादी संगठन हैं, जिनके बड़े पदाधिकारी छोटे कार्यकर्ताओं के रूप में संगठन से जुड़े युवाओं पर अवैध वसूली करने का दबाव बनाकर एक समाज विरोधी कृत्य कर रहे हैं, ये लोग हिन्दू धर्म और भगवान श्रीराम या अन्य देवी देवताओं के नाम को भी बदनाम करने का काम कर रहे हैं।
युवाओं का भविष्य ऐसे संगठन खराब कर रहे हैं। आज भगवान श्री राम और देवताओं के साथ ही हिन्दू धर्म की रक्षा के नाम पर युवाओं के सहारे समाज में ही अवैध वसूली कर एक धंधा चलाया जा रहा है। बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् और राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़े सतेन्द्र सौदाई एडवोकेट और सुमित बजरंगी के साथ सैंकड़ों युवा हमारी टीम में एक विश्वास के साथ जुड़े हैं, इनको साथ लेकर हम भगवान श्री राम के आदर्श समाज में स्थापित करने और समाज तथा धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई भी तथाकथित हिन्दूवादी संगठन भगवा और हिन्दुत्व या श्रीराम के नाम पर अवैध वसूली में लिप्त पाया गया तो ऐसे संगठन के खिलाफ आंदोलन करेंगे और इनको राजनीतिक संरक्षण देने वाले नेताओं के खिलाफ भी समाज को साथ लेकर हमारी टीम संघर्ष का रास्ता अपनायेगी।
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के सतेन्द्र सौदाई एडवोकेट ने मीडिया कर्मियों को बताया कि रविवार को पाल धर्मशाला में हमारी मीटिंग हुई है। इसमें मुददा यही रहा कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी दायित्वधारी कार्यकर्ताओं पर भगवान श्रीराम के नाम पर अवैध उगाही कराने का दबाव बना रहे हैं। उनको इसके लिए चेताया गया और विरोध किया गया तो कुछ लोगों को संगठन से बाहर कर दिया गया। कुछ को चेतावनी दी गई। ये संगठन समाज को गुमराह कर अवैध धंधा चला रहे हैं, इससे आहत होकर फैसला लिया गया कि इन संगठनों को छोड़ दिया जाये और कई साल तक हिन्दूवादी संगठन में काम करते हुए समाज व धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी की टीम के साथ मिलकर समाजोत्थान तथा धर्म रक्षा के कार्य किये जायेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से अंकित चौहान, नरेन्द्र सैनी, अंकित पुरकाजी, निखिल, सचिन कश्यप, हिमांशु सैनी, गौरव कुमार, सागर कश्यप, सौरव, निखिल बजरंगी, आयुष शर्मा, कार्तिक, प्रिंस, नरेन्द्र कुमार, दिनेश सैनी, शिव सैनी, मिन्टू सैनी, मामचंद मलिक, शिवम, शेखर, राहुल अमित, शंकर, कपिल, अमर सहित सैंकड़ों युवाओं का प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम में स्वागत किया।