MUZAFFARNAGAR-तुम मुझे अच्छी लगती हो, मुझसे शादी करोगी, गुस्साई महिला ने दिया ये जवाब
महिला ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, शहर से नाबालिग को भगाने पर मामा-भांजे पर मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। एक सिरफिरे युवक के द्वारा आये दिन महिला को फोन कर परेशान किया जा रहा है। युवक शादीशुदा महिला को फोन कर कहता है कि तुम मुझे अच्छी लगती हो, मुझसे शादी कर लो। युवक की लगातार बढ़ रही इस गंदी हरकत से परेशान महिला ने पुलिस का सहारा लिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं शहर के एक मौहल्ले से नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से मामा और उसके भांजे के खिलाफ एफआईआर लिखी है।
जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तालड़ा निवासी अंकिशा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि वो शादीशुदा महिला है। 14 मार्च को उसके पास एक अज्ञात नम्बर से फोन आया और फोन करने वाले अज्ञात युवक ने उसके साथ गलत तरीके से बात करना शुरू कर दिया। युवक ने उसको कहा कि तुम मुझे अच्छी लगती हो, मुझसे शादी कर लो, महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने इंकार किया और उसको धमकाया तो भी वो नहीं माना और 15 मार्च को भी अज्ञात युवक ने उसको कई बार फोन पर काॅल की। इसके बाद जब उसने फोन नहीं उठाया तो उस युवक के द्वारा फोन पर ही उसको जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
शहर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी लता ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर मामा और भांजे पर मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग पुत्री को 18 मार्च की सुबह 10 बजे हर्ष उपाध्याय निवासीा गांव गौरीपुर जिला बागपत अपने मामा पिंटू के सहयोग से बहला फुसलाकर भगा ले गया है। बताया कि हर्ष अपने मामा पिंटू के यहां कृष्णापुरी में रह रहा था। इनको पडौसी कपिल और रामकुमार ने भी उसकी पुत्री को ले जाते हुए देखा है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामा और भांजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
साले-जीता को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल
मुजफ्फरनगर शहर से सटे एक गांव के निवासी कुछ लोगों ने साले और जीजा को घेरकर उनकी लाठी व डंडों से पिटाई कर दी। दोनों को चोट लगी है। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रोहाना शुगर मिल के निवासी आरिफ सैफी पुत्र लियाकत अली ने बताया कि वो वर्तमान में जाकिर कालोनी में रह रहा है। 19 मार्च की रात्रि में करीब सात बजे गांव शेरपुर निवासी मौ. आकिल पुत्र छोटन, साजिद, जाहिद और कादिर पुत्रगण आकिल ने आरिफ और उसके जीजा मौहम्मद आरिफ के साथ अभद्रता करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्लाट से गुजरी महिला तो शराबी ने कर दी पिटाई
मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली क्षेत्र के गांव खाईखेडा निवासी सचिन कुमार पुत्र संतरपाल ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी माता विमला देवी शाम को अपने घर से पशुओं का गोबर लेकर पथवारे में डालने जा रही थी। जब वो वापस लौट रही थी तो रास्ते में रोबिन पुत्र सतपाल निवासी खाईखेडा खड़ा मिला, उसने शराब पी रखी थी। आरोप है कि रोबिन ने उसके प्लाट से गोबर लेकर जाने पर गुस्सा दिखाया और उसकी मां विमला के साथ मारपीट कर दी। जमीन पर पटक दिया और जाते हुए जान से मारने की धमकी भी देकर भी गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।