undefined

MUZAFFARNAGAR-दो साल में टूटी सड़क तो नपेंगे ठेकेदारः कपिल देव

नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और डीएम उमेश मिश्रा सहित विभागीय अधिकारियों के साथ शहर के विकास को सड़कों पर उतरे मंत्री कपिल देव

MUZAFFARNAGAR-दो साल में टूटी सड़क तो नपेंगे ठेकेदारः कपिल देव
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल बुधवार को शहरी विकास की योजनाओं को विभागीय समन्वय के साथ धरातल पर लाने के लिए फुल फार्म में नजर आये। उन्होंने नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को साथ लेकर शहर में होने वाले अंतरविभागीय कार्यों और पालिका के स्तर से प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को निर्देशित किया कि वो अंतरविभागीय कार्यों के लिए विभागीय समन्वय बनवाते हुए अपनी निगरानी में कार्य करायें, ताकि सरकारी धन का दुरूपयोग रूके और शहर के लिए मिले बजट का सदुपयोग करते हुए शहर को एक समुचित विकास देने का काम किया जाये।


मुजफ्फरनगर शहर के चहुंमुखी विकास के लिए अंतर विभागीय प्रस्तावित कार्ययोजना का स्थलीय निरीक्षण और आगामी कार्ययोजनाओं तथा परियोजनाओं को धरातल पर लाने के लिए उनको मूर्त रूप देने से पूर्व मेरठ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के साथ अंतर विभागीय मीटिंग की। इसमें नगरपालिका परिषद्, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, विकास प्राधिकरण सहित शहरी विकास कार्य से सम्बंधित विभागों के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की और विभागों के बीच विकास कार्य के लिए एक समन्वय स्थापित करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिया। बैठक के बाद वो शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों को कराये जाने के लिए जनता के बीच भी पहुंचे और कई क्षेत्रों में निरीक्षण करते हुए लोगों को प्रस्तावित विकासक कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए हमने समन्वय बनाने का एक प्रयास किया है, ताकि हम एक समुचित योजना के साथ शहर की जनता को ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य समय अवधि में दे पायें। इसमें जल निकासी, सीवर, जलापूर्ति, सड़कों का निर्माण, पथ प्रकाश, चौराहों का सौन्दर्यकरण, साफ सफाई की समस्याओं का समाधान तलाशने के लिए एक योजनाब( तरीके से प्रयास शुरू किया गया है।


सांसद एवं विधायक निधि के साथ ही विभागीय समन्वय बनाकर और सरकार से मिलने वाले धन का सदुपयोग करने के लिए हमने शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया है। इसमें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को निर्देशित किया गया है। सड़कों के साथ ही निर्माण कार्य पर तिथि अंकित करते हुए ठेकेदार से गारंटी ली जाये। सड़क कितने दिन चलेगी, इसकी निगरानी की जाये। डेढ़-दो साल में सड़क यदि टूटती है तो ठेकेदार और विभागीय अफसरों की जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही की जायेगी। नालों की सफाई केवल बरसात से पहले ही नहीं होनी चाहिए। इसके लिए नियमित रूप से टीम लगाकर लगातार सफाई की जानी चाहिए। हमारा प्रयास यह है कि शासन से जो भी पैसा विभागीय स्तर पर शहरी विकास के लिए आया है। उसमें एक संयुक्त कार्ययोजना बनाकर उसका उपयोग करते हुए शहरी विकास को चार चांद लगाये जाये। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष कविता मीणा, अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण एके राणा, एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे, पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, विद्युत विभाग, जल निगम व अन्य प्रमुख विभागों के मुख्य अधिकारी मौजूद रहे।

रामलीला टिल्ला पर महिलाओं का प्रदर्शन, मंत्री से मांगा समाधान


मुजफ्फरनगर। निरीक्षण के दौरान जब मंत्री कपिल देव अग्रवाल नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और डीएम उमेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों के साथ जब रामलीला टिल्ला के मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो यहां पर क्षेत्र के परिवारों की महिलाओं ने एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इन महिलाओं ने मंत्री कपिल देव का पूरा काफिला घेरा तो वो और चेयरपर्सन गाड़ियों से उतरकर इन महिलाओं के बीच पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुना। महिलाओं ने बताया कि बिना बरसात के भी कई गलियों में जलभराव की समस्या बन जाती है और घरों में नाले का गंदा पानी भर जाता है। महिलाओं ने हाथ जोड़कर समस्या का समाधान मांगा तो मंत्री कपिल देव और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने उनको दिलासा दिया कि रामलीला टिल्ला से गुजर रहे नाले का निर्माण कार्य कराये जाने की तैयारी है। इसके लिए पैसा भी आ चुका है और जल्द ही जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं उन्होंने रामलीला टिल्ला के पास ही काम्पेक्टर के बाहर कूड़ा करकट पड़ा होने पर तत्काल ही टीम लगवाकर उसकी सफाई करवाई।

Next Story