आईआईए की कार्यकारिणी ने लिए महत्पूर्ण निर्णय
पॉल्यूशन, जीएसटी, फायर और भूजल एनओसी व अन्य विभागों की वर्कशॉप कराएंगेः पवन गोयल
मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ;आईआईएद्ध की कार्यकारिणी बैठक कल यहाँ एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर र्च्च की गई और निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने की।
अमित जैन सचिव ने बैठक का संचलन किया और सभी को महत्वपूर्ण जानकारीया दी। नीरज केडिया ने पॉल्यूशन ड्राफ्ट पर विस्तार से जानकारी दी और सदस्यों को इसके बारे में जागरूक किया। पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अश्विनी खंडेलवाल ने भी अपने विचर रखे और उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए सुझाव दिए। गेस्ट स्पीकर सीए संजय संगल और सीए अंकित मित्तल का स्वागत गुलाब की कली देकर मनीष भाटिया और शमित अग्रवाल ने किया। लोकसभा में पारित केंद्रीय बजट 2024-2025 पर मुख्य जानकारियां सीए संजय संगल और सीए अंकित मित्तल द्वारा दी गईं, जिसमें एमएसएमई उद्योगों के लिए नए अवसरों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया और इनकम टैक्स में बदलाव आदि की जानकारियां विस्तार से देते हुए उद्यमियों की जिज्ञासाओं का उत्तर दिया। डायरेक्टर जनरल जीएसटी द्वारा किए अनुरोध पर जीएसटी कानून अनुपालन के संबंध में भी चर्चा की गई और सदस्यों को जीएसटी कानून के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर आईआईए के चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने कहा कि हमारा उद्देश्य उद्योगों को सशक्त बनाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। हम सरकारी नीतियों और योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिब( हैं और उद्योगों को नए अवसरों का लाभ उठाने में मदद करने के लिए काम कर रहे हैं। इस बैठक में पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अश्विनी खंडेलवाल, पूर्व चेयरमैन नीरज केडिया, नवीन जैन, मनोज अरोरा, वाइस चेयरमैन मनीष भाटिया, अमित गर्ग, जॉइंट सेक्रेट्री दीपक बंसल, राहुल मित्तल, जॉइंट पीआरओ राज शाह, अरविंद गुप्ता, रवीन्द्र बंसल, सुधीर अग्रवाल, संजीव मित्तल, प्राचीर अरोरा, मुकुल गोयल, आचमन गोयल, अनुज कुच्छल, नईम चांद, सीए अतुल अग्रवाल, राकेश जैन, राहुल गोयल आदि उद्यमी उपस्थित रहे।