undefined

आईएमए चेयरमैन डॉ. सुनील चौधरी को दिल्ली से आई खौफनाक कॉल!

दिल्ली की सम्पत्ति का किराया मांगने पर रामाकृष्ण हॉस्पिटल के मालिक को किरायेदार ने हत्या की धमकी देकर डराया और धमकाया, मुकदमा दर्ज

आईएमए चेयरमैन डॉ. सुनील चौधरी को दिल्ली से आई खौफनाक कॉल!
X

मुजफ्फरनगर। शहर के प्रतिष्ठित अस्थि रोग विशेषज्ञ सर्जन के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ;आईएमएद्ध के अध्यक्ष और रामाकृष्ण हॉस्पिटल के स्वामी डॉ. सुनील चौधरी को हत्या की धमकी देकर डराया और धमकाया गया है। मामला चिकित्सक की दिल्ली स्थित प्रॉपर्टी के किराये की रकम को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है। चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्यपुरी मोड़ पर स्थित रामाकृष्ण हॉस्पिटल के स्वामी अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सुनील चौधरी आईएमए मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने शहर कोतवाली में तहरीर देकर अपनी जान को खतरा बताया है। डॉ. सुनील चौधरी द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि उनकी एक अचल सम्पत्ति ग्रीन पार्क जी- 42 मैन मार्किट नई दिल्ली-16 में स्थित है। यह सम्पत्ति उनके द्वारा किराये पर दी गई है। इस सम्पत्ति के लिए किरायेदार धर्मपाल पर तीन महीने से किराया बकाया चल रहा है।

डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च 2025 की देर रात्रि में किरायेदार धर्मपाल ने उनके मोबाइल पर फोन किया और किराये की बकाया रकम को लेकर वार्ता हुई। जब धर्मपाल पर चिकित्सक ने सम्पत्ति के किराये के बकाया पैसे मांगने के लिए दबाव दिया तो वो बदतमीजी पर उतर आया। डॉ. सुनील का आरोप है कि फोन पर ही धर्मपाल ने उनको जान से मारने की धमकी दी और बकाया किराया नहीं देने की बात करते हुए अपशब्दों का भी प्रयोग किया। डॉ. सुनील ने बताया कि इस दौरान वो अपने किसी कार्य से विदेश में गये हुए थे, वहां से लौटने के बाद ही उन्होंने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत के आधार पर आरोपी किरायेदार धर्मपाल के खिलाफ जानलेवा हमले की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।

Next Story