undefined

दो भाइयों के झगड़े में पीड़ित को पुलिस ने बना दिया आरोपी

पुलिस के खेल करने पर लोगों में रोष, हवालात में बंद लोग पुलिस की कहानी में हो गये वांछित

दो भाइयों के झगड़े में पीड़ित को पुलिस ने बना दिया आरोपी
X

मुजफ्फरनगर। खाकी अपना खेल करने से बाज नहीं आ रही है। ऐसा ही मामला सामने आया है। दो भाइयों के बीच हुए संघर्ष में पुलिस ने मौके से पकड़े गये हवालात में बंद लोगों को वांछित दिखाकर उन्हें दूसरे स्थान से गिरफ्तारी दर्शा दी है। जबकि लोगों का कहना है कि यदि उस समय के थाने के सीसीटीवी फुटेज अधिकारी देखें तो उसमें साफ नजर आएगा, कि जिन्हें वांछित दर्शाया गया है, वह उस समय थाने पर ही मौजूद थे। ऐसे में वो फरार कैसे हो गये।

दो दिन पहले एक परिवार के दो भाइयों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। मारपीट के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई थी। दोनों पक्षों की डॉक्टरी भी कराई गई थी। आरोप है कि पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो इस झगड़े में पुलिस ने अपना बचाव कर रहे व्यक्ति की वीडियों को आधार बनाते हुए उसे आरोपी बना डाला। जिस युवक ने अपने आपको गंभीर घायल दिखाया, वह युवक मारपीट के बाद एक वीडियो में पुलिस के पास खड़ा सही दिखाई दे रहा है। लेकिन पुलिस ने सत्यता की जांच किए बिना ही दूसरे पक्ष पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर डाला। दो दिन से हवालात में बंद पिता पुत्र को वंचित बना दिया। बाद में दोनों पिता नसीम पुत्र रफीक निवासी जमशेद कालोनी दयालपुरम सैनीनगर थाना खतौली, अनस पुत्र नसीम निवासी जमशेद कालोनी दयालपुरम सैनीनगर थाना खतौली को जानसठ अड्डे से पकड़ना बताया है। ऐसा कैसे हो सकता है, जब कोई व्यक्ति हवालात में बंद हो और वह वांछित बन गया हो। पुलिस द्वारा किए जा रहे इस खेल से जनता में रोष पैदा हो रहा है।

ढाकन चौक पर एक दुकान कई दशक से किराए पर ली हुई है। उस किराए की दुकान को लेकर नफीस और अतीक के बीच विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले नफीस ने अपने साथियों के साथ मिलकर अतीक की कुट्टी की दुकान को बिस्मार करते हुए वहां पर रखे सारे सामान को चोरी कर लिया था। अतीक ने इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की पैरवी अतीक के अपाहिज होने के कारण उसका छोटा भाई नसीम उर्फ मोटा मिस्त्री कर रहा था। पुलिस से लगातार सवाल जवाब करने के कारण मामले की जांच कर रहे दरोगा ने नसीम की दुकान पर पहुंचकर उसे धमकी दी थी। विगत दो दिन पहले नफीस का लड़का ट्रैक्टर लेकर नसीम उर्फ मोटे की दुकान पर पहुंचा और गली क्लोज करते हुए वहां से भाग गया। इसके बाद नसीम ने इस मामले की सूचना 112 पर दी। नसीम 112 को लेकर आरोपी का घर दिखाने जा रहा था। 112 रास्ते में पीछे रह गई इसी बीच नसीम और नफीस के बीच कहासुनी हो गई। उन्होंने नसीम उर्फ मोटे पर हमला कर दिया।

दोनों पक्षों में मारपीट होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से नसीम उर्फ मोटे को अपने साथ थाने ले आई। मौके पर ही पुलिस के पास नफीस का लड़का साकिब सही हालत में दिखाई दे रहा था, परंतु कुछ देर साकिब घायल अवस्था में थाने पहुंचा, तो पुलिस ने उसे डाक्टरी के लिए भिजवा दिया। चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। बाद में नसीम उर्फ मोटे की भी डाक्टरी कराई गई। उसे भी रेफर किया गया, नसीम उर्फ मोटा मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में भर्ती था। पुलिस ने नसीम को थाने पूछने आए उसके बेटों को हवालात दिखा दी। पुलिस ने मौके से वही वीडियो लिया, जिसमें नसीम आरोपी नजर आ रहा था। उन्होंने वहां पर लगे अन्य कैमरों को देखना भी गंवारा नहीं समझा। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा तथा दरोगा विक्रांत ने अपनी मनमानी करते हुए नसीम उर्फ मोटे तथा उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं अस्पताल में उपचार कर रहे नसीम उर्फ मोटे तथा हवालात में बंद उसके बेटे को वंचित तक दिखा डाला। खाकी ने अपना खेल करते हुए निर्दाेषों को आरोपी बनाकर वंचित दिखाते हुए उन्हें बरामद कर अपनी पीठ थपथपा ली। यदि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे हैं इन खेलों का पर्दाफाश हो सकता है।

Next Story