undefined

मीरापुर उपचुनाव-मिथलेश- सुम्बुल की लड़ाई में चन्द्रखेशर के प्रत्याशी ने सभी को चौंकाया

आसपा के जाहिद हुसैन ने 9962 मत प्राप्त कर सभी को हैरत में डाल दिया। एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशण राणा 3286 मतों के साथ चौथे और बसपा के शाहनजर 774 मत लेकर पांचवें स्थान पर

मीरापुर उपचुनाव-मिथलेश- सुम्बुल की लड़ाई में चन्द्रखेशर के प्रत्याशी ने सभी को चौंकाया
X

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए शनिवार को स्थानीय नवीन मंडी स्थल पर मतगणना लगातार जारी है। भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच जिलाधिकारी उमेश मिश्र और एसएसपी अभिषेक सिंह लगातार निगरानी बनाये हुए हैं। मतगणना का कार्य निर्विघ्न बेहद तेजी से सम्पन्न कराया जा रहा हैै। आठ राउंड की मतगणना में करीब 70 हजार वोटों की गिनती संपन्न कराई जा चुकी है। करीब 1.15 हजार मतों की गिनती का काम बाकी है।


इसमें भाजपा-रालोद गठबंधन में एनडीए प्रत्याशी पूर्व विधायक मिथलेश पाल और सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के बीच ही मुकाबला बना हुआ है, लेकिन यह लड़ाई जितनी एकतरफा दिखाई दे रही है, उसमें नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रत्याशी जाहिद हुसैन के प्रदर्शन ने सभी को चौंका दिया है। यहां पर औवेसी के प्रत्याशी को दमदार माना जा रहा था, लेकिन रालोद और सपा के बाद आसपा प्रत्याशी ने जोर दिखाया है। बसपा प्रत्याशी शाहनजर अभी तक हुई मतगणना में कोई खास असर नहीं दिखा पाये और जैसा ही चुनाव प्रचार के दौरान हाथी बेदम नजर आया था, वैसा ही परिणाम भी सामने आ रहा है।

आठ राउंड की गिनती में बसपा प्रत्याशी को एक हजार मत भी प्राप्त नहीं हो पाये थे। आठ राउंड की मतगणना तक एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल ने 35364 मत प्राप्त किये थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी के रूप में सपा की सुम्बुल राणा को 17083 मत ही मिले। वो इस मुकाबले में रालोद प्रत्याशी से 18281 मतों के अंतर से पीछे चल रही थी। आसपा के जाहिद हुसैन ने 9962 मत प्राप्त कर सभी को हैरत में डाल दिया। एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशण राणा 3286 मतों के साथ चौथे और बसपा के शाहनजर 774 मत लेकर पांचवें स्थान पर बने हुए थे।


बसपा के मुकाबले आसपा प्रत्याशी के प्रदर्शन ने एक बार फिर से दलित वोटरों पर बसपा की पकड़ को कमजोर साबित किया है। यह चन्द्रशेखर के दलित मुस्लिम समीकरण की भविष्य में मजबूती का भी संकेत दे रहा है। मिथलेश पाल और सुम्बुल राणा के बीच चल रहे जीत और हार के इस संघर्ष में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सपा को ही एकतरफा वोट मिलता नजर आ रहा है, लेकिन रालोद प्रत्याशी मिथलेश एक बड़ी बढ़त बना चुकी है। अभी करीब 16 राउंड की मतगणना का कार्य बाकी है।

Next Story