undefined

MUZAFFARNAGAR PALIKA-वार्ड 33 में 22 फैंसी लाइटों का लोकार्पण

मंत्री कपिल देव ने किया उद्घाटन, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रामलीला ग्राउंड पटेलनगर को दी विकास की बड़ी सौगात

MUZAFFARNAGAR PALIKA-वार्ड 33 में 22 फैंसी लाइटों का लोकार्पण
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की कड़ी में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने श्री आदर्श रामलीला सेवा भवन समिति को विकास की सौगात देते हुए रामलीला ग्राउंड पर फैन्सी लाइट का कार्य कराया गया। श्री राम नवमी पर्व के अवसर पर विकास की यह सौगात प्रदेश सरकार के मंत्री और नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल द्वारा जनता को समर्पित कर दी गई।

नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहर के वार्ड संख्या 33 के अन्तर्गत श्री राम लीला भवन सेवा समिति पटेलनगर के ग्राउंड पर प्रकाश व्यवस्था के लिए 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से 22 फैन्सी विद्युत पोल लगवाये गये, जो आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। इससे ग्राउण्ड पर प्रकाश की व्यवस्था में सुधार हुआ और सौन्दर्यकरण भी होने से यहां लोगों आकर्षित हो रहे हैं। रविवार को श्री राम नवमी पर्व के अवसर पर पथ प्रकाश के लिए इस अनूठे कार्य को जनता को समर्पित किया गया। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के साथ मिलकर इस विकास कार्य का लोकार्पण किया।

पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धन से 22 फैंसी विद्युत पोल लगवाये गये हैं। इनमें एलईडी लाइट लगी हैं और ऑटोमेटिक सेंसर के बेस पर यह कार्य करते हैं। अंधेरा छा जाने पर ये लाइट स्वयं ऑन होंगी और सूर्य का प्रकाश फैल जाने पर ऑफ हो जायेंगी। इससे अनावश्यक रूप से लाइट जलने पर विद्युत का दुरूपयोग भी रूकेगा और सौन्दर्यकरण के कारण लोग आकर्षित भी हो रहे हैं। ऐसे कार्य अन्य वार्डों में प्रमुख स्थानों पर भी कराये जा रहे हैं। रामलीला कमेटी के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन और संयोजक युवा भाजपा नेता विकल्प जैन तथा वार्ड सभासद सीमा जैन ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर सभासद अमित पटपटिया, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, प्रशांत गौतम, कपिल पाल, ललित माहेश्वरी, मनीष चौधरी आदि भी मौजूद रहे।

Next Story