undefined

MUZAFFARNAGAR---सोशल मीडिया पर राकेश टिकैत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी

भाकियू कार्यकर्ताओं में बना आक्रोश, रतनपुरी और सिखेडा क्षेत्र का मामला, यूनियन ने थानों पर दिया धरना, संदीप और अनिल नामक युवकों ने की भाकियू प्रवक्ता पर आपत्तिजनक टिप्पणी, नूंह में हिंदू महासभा की ब्रजमंडल यात्रा का विरोध करने पर की गई अभद्रता, रतनपुरी में पुलिस ने दर्ज की एनसीआर, सिखेड़ा में कार्यवाही को लेकर हुआ हंगामा।

MUZAFFARNAGAR---सोशल मीडिया पर राकेश टिकैत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी
X

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ;भाकियूद्ध के राष्ट्रीय प्रवक्ता चै. राकेश टिकैत के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाली पोस्ट करने के मामले को लेकर यूनियन कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश बना हुआ है। पहले रतनपुरी और फिर सिखेड़ा थाना क्षेत्र में दो युवकों के द्वारा नूंह में हिन्दू महासभा के द्वारा प्रस्तावित ब्रजमण्डल यात्रा के विरोध में बयान देने पर राकेश टिकैत के खिलाफ इन युवकों के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए उनको अपशब्द भी कहे गये हैं। इसी को लेकर यूनियन कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और आरोपी युवकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस प्रकरण में एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं भाकियू ने चेतावनी दी है कि यदि मामले में गंभीर कार्यवाही नहीं की गयी तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।

भाकियू प्रवक्ता चै. राकेश टिकैत द्वारा हरियाणा के नूंह क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। आरोप है कि उनके द्वारा पिछले दिनों वहां पर हिन्दू महासभा के द्वारा प्रस्तावित की गयी ब्रजमंडल यात्रा के आयोजन को लेकर भी इसके विरोध में बयानबाजी की गई। इस बयानबाजी और इसको लेकर बनी सनसनी व तनाव के बीच ही सोमवार को नूंह में हिन्दू महासभा की ब्रजमंडल यात्रा सकुशल सम्पन्न हो गई, लेकिन इसको लेकर मुजफ्फरनगर में तनाव बना नजर आ रहा है। दरअसल, राकेश टिकैत के बयानों के विरोध में कुछ युवकों ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक टिप्पीण के साथ पोस्ट वायरल कर ली। इसको लेकर यूनियन के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया।

भाकियू नेता चै. राकेश टिकैत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर पहला मामला थाना रतनपुरी क्षेत्र का है। इस मामले का विरोध करते हुए यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष सहारनपुर सचिन चैधरी निवासी रायपुर नंगली रतनपुरी ने यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ खतौली थाने पहुंचकर गत दिवस धरना प्रदर्शन किया। यूनियन कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाकियू प्रवक्ता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर टिप्पणी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से राकेश टिकैत के खिलाफ अभद्रता की है। उन्होंने युवक की वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराई और जांच की मांग की। जांच में पता चला कि युवक रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव चंदसीना का निवासी है। इसके उपरांत यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ सचिन चैधरी रतनपुरी थाने पहुंचे और वहां आरोपी युवक संदीप पाल पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम चंदसीना के खिलाफ शिकायत थाना प्रभारी को दी। सचिन चैधरी ने बताया कि उनकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं रतनपुरी पुलिस ने बताया कि भाकियू प्रवक्ता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में शिकायत मिली है। आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 के अन्तर्गत एनसीआर दर्ज की गयी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

वहीं राकेश टिकैत के खिलाफ अभद्रता का दूसरा मामला थाना सिखेड़ा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। सिखेड़ा क्षेत्र के गांव नंगला कबीर निवासी अनिल दीक्षित नामक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चैधरी राकेश टिकैत पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस प्रकरण को लेकर भाकियू के जानसठ ब्लाॅक अध्यक्ष योगेन्द्र पहलवान ने यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ थाना सिखेड़ा पहुंचकर धरना दिया और प्रदर्शन करते हुए आरोपी युवक अनिल दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने पुलिस को अनिल द्वारा की गई टिप्पणी का साक्ष्य भी उपलब्ध कराया और उसके खिलाफ थाना प्रभारी को तहरीर दी। अनिल ने हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर राकेश टिकैत पर विपरीत टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इसी को लेकर उसने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी कर पोस्ट की, जो वायरल हो रही है।

इस मामले में भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं में शामिल चै. राकेश टिकैत के खिलाफ टिप्पणी किया जाना बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि रतनपुरी में हमारे कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर विरोध जताया और देर रात पुलिस ने इस प्रकरण में शिकायत दर्ज की, लेकिन हमें पता चला है कि आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज न करते हुए पुलिस ने एनसीआर दर्ज की है और वो भी हल्की धारा में, यह रवैया नाकाबिले बर्दाश्त होगा। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो यूनियन पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने के लिए विवश होगी। बता दें कि इससे पहले चै. राकेश टिकैत को फोन पर धमकी दिये जाने का सिलसिला भी चला था। इस मामले में हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक युवक को दिल्ली से पकड़ा था, जिसमें बताया गया था कि युवक ने दिललगी करने के लिए मजाक स्वरूप राकेश टिकैत को धमकी दी थी। युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया था, अब इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर यूनियन कार्यकर्ताओं में रोष बना हुआ है।

Next Story