undefined

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया दीपावली उत्सव

चिकित्सकों ने परिवार सहित रंगारंग कार्यक्रम में लिया हिस्सा, डांस धमाल के बीच दिखा हर्ष और उल्लास

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया दीपावली उत्सव
X

मुजफ्फरनगर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दीपावली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। आईएमए परिवारों ने रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सेदारी करते हुए जमकर धमाल किया और हर्ष व उल्लास के बीच एक दूसरे को इस पंच उत्सव की बधाइयां दी गई।

दीपावली, दीवाली, दीपो का त्योहार भारत के सबसे बड़े, लोकप्रिय और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है स दीपावली को दीपों का त्योहार या दीपोत्सव भी कहा जाता है। इस अवसर पर हिंदू अनुयायी मिट्टी के दीपक जलाते हैं और अपने घरों को रंगोली से सजाते हैं और खूब रोशनी करते हैं व फुलझड़ी के साथ ही अन्य आतिशबाजी भी इस पर्व की परम्परा मं शामिल हैं। दिवाली 14 साल के वनवास के बाद भगवान राम की अयोध्या वापसी और साथ ही अंधकार पर रोशनी की विजय का प्रतीक है। अपने घरों की सफाई और उन्हें तरह तरह के लाइट से सजाने के बाद लक्ष्मी व गणेश की पूजा के साथ दीपावली का त्योहार धूम धाम से मनाया जाता है, परिचित व मित्र एक दूसरे के घर जाकर आपस में गले मिलकर दीपावली की शुभ कामनाएँ देते हैं व मिठाइयां और उपहारों का आदान प्रदान करते हैं तथा रात के समय बच्चे आतिशबाजी कर इस आनंद को चरम तक पहंुचाने का काम करते हैं।


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन परिवार ने भी मुजफ्फरनगर इकाई के अध्यक्ष डा. सुनील चौधरी के निर्देशन में यह त्योहार हाईवे बायपास स्थित होटल वेल्विस्टा में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के बीच हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गायन, संगीत और डान्स आदि का रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया, जिसमे की चिकित्सकों व उनके परिवार जनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें खाने पीने व खेलों आदि के विभिन्न स्टाल और तंबोला आदि भी रखा गया था, जिसको सभी ने पसंद किया और मनोरंजन के इस अवसर का खूब आनंद लिया। बाद में सभी ने पटाखों व रंग बिरंगी आतिशबाजी का भी आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव डा. मनोज काबरा ने बड़े ही दिलचस्प अन्दाज़ में किया। डा. पूजा चौधरी व डा. ममता काबरा का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।

आईएमए के इस दीपावली उत्सव समारोह में काफ़ी चिकित्सक सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी डा. सुनील सिंघल, कोषाध्यक्ष डा. ईश्वर चंद्रा, प्रेसिडेंट इलेक्ट 2025-26 डा. यश अग्रवाल, डा. मुकेश जैन, डा. एस सी गुप्ता, डा. गजराज वीर सिंह, डा. यू सी गौड़, डा. डी एस मलिक, डा. प्रदीप कुमार, डा. पंकज सिंह, डा. सुभाष बाल्यान, डा. अशोक सिंघल, डा. हेमन्त शर्मा, डा. अमोद कुमार, डा. हरीश कुमार, डा. पंकज अग्रवाल, डा. रिजवान अली, डा. दीपक गोयल, डा. रोहित गोयल, डा. प्रेम सिंह, डा. अरविंद सैनी, डा. कुलदीप सिंह चौहान, डा. अनिल कक्कड़, डा. संजीव सिंघल, डा. पी के चाँद, डा. के डी सिंह, डा. राजेश मारवाह, डा. राजेश्वर सिंह, डा. अशोक शर्मा, डा. अनुज माहेश्वरी, डा. पी के कम्बोज, डा. रविंद्र जैन, डा. दीपक गोयल, डा. संजीव जैन, डा. सिद्धार्थ गोयल, डा. अजय पंवार, डा. राजबीर सिंह मलिक, डा. मनीष गुप्ता, डा. पंकज सिंह, डा. जितेंद्र रुहेला, डा. डी के शर्मा, डा. रिजवान अली, डा. अजय सिंघल, डा. अभिषेक गौड़, डा. संजीव जैन, डा. पल्लव जैन, डा. अनिल कुमार, डा. अनुभव जैन, डा. विकास गर्ग, डा. आशीष बाल्यान, डा. गौरव निर्वाल, डा. विभोर कुशवाहा, डा. निशा मलिक, डा. रेणु अग्रवाल, डा. प्रीति गर्ग, डा. दीप शिखा जैन, डा. सुनीता जैन, डा. रेणु गोयल, डा. नूतन जैन, डा. अनीता शर्मा आदि काफ़ी संख्या में महिला सदस्य व परिवारजन उपास्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा। आईएमए परिवार की तरफ़ से सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की गई।

Next Story