MUZAFFARNAGAR--चार साल तक दरोगा ने किया युवती संग दुष्कर्म
युवती की शिकायत पर एसएसपी ने बैठाई दरोगा के खिलाफ जांच, पारिवारिक झगड़े के मामले में युवती से मिला था दरोगा, फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा ब्लैकमेल, अब मेरठ जनपद में है तैनात, एसपी देहात करेंगे प्रकरण की जांच
मुजफ्फरनगर। पारिवारिक झगड़े के कारण पुलिस के कदम एक युवती के घर की दहलीज पर क्या पड़े कि इस परिवार को खाकी की काली नजर लग गई। झगड़े की सूचना पर इस परिवार के घर पहुंचे दरोगा पर युवती की अस्मत लूटने के गंभीर आरोप है। झगड़े के बाद दरोगा जी ने युवती को अपने झांसे में लिया और उसके पिता को झगड़े के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी देकर उसको बुलाया तथा दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवती को काॅलेज जाते समय रास्ते से भी उठवाया गया और उसके अश्लील फोटो खींच लिये गये। अब जबकि दरोगा गैर जनपद में तैनात है तो भी युवती को फोन कर मिलने बुला रहा है, मना किया तो फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। दरोगा के खिलाफ युवती ने नए एसएसपी से मिलकर अपनी पीड़ा बताई तो एसएसपी अभिषेक सिंह ने त्वरित एक्शन लेते हुए मामले में एसपी देहात को जांच सौंप दी है। एसएसपी ने भरोसा दिलाया है कि जांच में दोष पाया गया तो दरोगा के खिलाफ गंभीर कार्यवाही कराई जायेगी।
थाना भोपा क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की युवती ने एसएसपी अभिषेक सिंह से मिलकर उनको यूपी पुलिस के एक दरोगा की घिनौनी करतूत के बारे में जानकारी देते हुए इंसाफ की मांग की है। युवती ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि मामला साल 2019 का है। उन दिनों में भोपा थाना क्षेत्र की सीकरी पुलिस चैकी पर उप निरीक्षक अजय कुमार तैनात रहा। इसी साल युवती के पिता और उसके भाई के बीच पैतृक सम्पंत्ति को लेकर विवाद हो गया था। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दरोगा अजय युवती के घर पहुंचा था। वहां पर युवती से उसकी मुलाकात हुई। युवती का आरोप है कि इसके बाद दरोगा अजय उनके घर पर बहाने बनाकर आने लगा और परेशान करने लगा था। दरोगा युवती पर गन्दी नजर रखने लगा था।
आरोप है कि एक दिन दरोगा अजय गाड़ी लेकर उनके घर पर आया, उस दिन वो घ् ार पर अकेली थी। उसने झगड़े में पिता को जेल भेजने की बात कहकर उसको डराया और जांच के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाकर उसको घर से ले गया। आरोप है कि दरोगा ने जंगल में ले जाकर गाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो पूरे परिवार को झूठे मुकदमे लगाकर जेल भिजवा दिया जायेगा। युवती ने एसएसपी को बताया कि पिता और परिवार के जेल जाने की धमकी से वो डर गई थी। इसके बाद काॅलेज आते जाते दरोगा अजय उसको परेशान करने लगा। जब भी काॅलेज जाती तो दरोगा अपनी गाड़ी नम्बर यूपी12बीडी 1919 में उसको जबरन उठाकर ले जाता और शारीरिक एवं मानसिक शोषण करता रहा। 2019 से 2023 तक युवती ने अनेक बार दुष्कर्म करने के आरोप दरोगा अजय पर लगाये हैं। युवती ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म के दौरान दरोगा ने उसके अश्लीला फोटो खींच लिये थे और रास्ते से उसको कई बार उठाकर दुष्कर्म किया गया। अब भी वो फोन कर मिलने के लिए बुलाता है, मना करने पर उसने फोटो वायरल करने की धमकी दी है। युवती ने एसएसपी से जांच कराकर सख्त कार्यवाही करने और इंसाफ दिलाने की मांग की है।
एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि एक युवती ने उनको उप निरीक्षक अजय के सम्बंध में शिकायत की है। आरोप है कि उप निरीक्षक द्वारा पारिवारिक झगड़े के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। कई बरस तक युवती ने शोषण करने के आरोप लगाये हैं। एसएसपी ने बताया कि उप निरीक्षक अजय साल 2019 में भोपा थाने की सीकरी चैकी का इंचार्ज रहा है। वर्तमान में वो मेरठ जनपद में तैनात है। मामले की गंभीरता को देखते हए प्रकरण में एसपी देहात को जांच सौंपकर रिपोर्ट मांगी गयी है। रिपोर्ट मिलने के जोर जो भी तथ्य सामने आयेंगे उनके आधार पर कार्यवाही कराई जायेगी।
जिले के तीन थानों में नए थानेदार
नवागत एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने जनपद से स्थानांतरण पाने वाले तीन थानों के इंचार्ज को रिलीव कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने तीनों थानों में नए थानेदार तैनात कर दिये हैं। जिन निरीक्षकों को थाना प्रभारी बनाया गया है, उनमें पूर्व में लाइन हाजिर किये गये इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी भी शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस शाखाओं में कार्य देख रहे दो अन्य निरीक्षकों को थाना मिला है।
एसएसपी अभिषेक सिंह ने गैर जनपद स्थानांतरण पा चुके जिले के तीन थाना प्रभारियों को देर रात रिलीव करने के साथ ही तीनों थानों में नए थानेदारी नियुक्त कर दिये हैं। एसएसपी के द्वारा जुलाई 2023 में अपराधों की रोकथाम में लापरवाही और बड़ी घटनाओं के बाद मौके पर नहीं पहुंचने की शिकायत पर लाइन हाजिर किये गये निरीक्षक रोजन्त त्यागी को भी अभयदान दिया गया है। लगभग छह माह बाद इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी को पुलिस लाइन से थाने में तैनात किया गया है। रोजन्त त्यागी मंसूरपुर थाना प्रभारी के पद से लाइन भेजे गये थे और अब उनको एसएसपी ने थाना छपार का प्रभारी बनाया है। बताया गया कि एसएसपी ने गैर जनपद तबादला होने पर थाना छपार के एसएचओ निरीक्षक अमरपाल शर्मा, थाना सिखेडा से एसएचओ सचिन कुमार शर्मा और थाना भोपा के एसएचओ राजीव शर्मा को रिलीव कर दिया है। उनके स्थान पर रोजन्त त्यागी छपार भेजे गये तो वहीं चुनाव सैल के प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह को भोपा और डीसीआरबी के प्रभारी इंस्पेक्टर मिथुन दीक्षित को सिखेडा थाना प्रभारी बनाया गया है।