undefined

MUZAFFARNAGAR-बेटों और बहुओं से मिला अपमान बना जहर, पिता ने कर ली खुदकुशी

मुजफ्फरनगर के गांव बिराल निवासी किसान मेघपाल ने बच्चों के दुर्व्यवहार व मारपीट से दुखी होकर कीटनाशक का सेवन कर उठाया खौफनाक कदम

MUZAFFARNAGAR-बेटों और बहुओं से मिला अपमान बना जहर, पिता ने कर ली खुदकुशी
X

मुजफ्फरनगर। बच्चों से पल पल मिल रहे अपमान के जहर का घूंट पीकर जिन्दगी के साथ संघर्ष करते एक बुजुर्ग किसान की हिम्मत आखिरकार अपनों से लगातार मिल रहे घाव के कारण जवाब दे ही गई और उसने खौफनाक फैसला करते हुए खुदकुशी कर ली। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बिराल निवासी किसान मेघपाल ने बच्चों के दुर्व्यवहार व मारपीट से दुखी होकर जानलेवा जहरीला कीटनाशक पी लिया। गंभीर अवस्था में चिकित्सालय में ले जाते समय रास्ते में बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। मृतक के भाई की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ गजेंद्र पाल ने मामले की जांच की। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो बेटों और उसकी एक पुत्रवधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बिराल का रहने वाला 55 वर्षीय किसान मेघपाल सिंह को शराब पीने का आदी बताया गया है, इसी आदत के कारण उसके दो बेटे शराब पीने से मना करते थे। इसी बात को लेकर उनमें विवाद होता रहता था। मेघपाल का इसी बात को लेकर शुक्रवार देर रात बच्चों के साथ विवाद हो गया। बच्चों के दुर्व्यवहार तथा मारपीट से दुखी मेघपाल ने रविवार अलसुबह घर में रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर दिया। इससे मेघपाल की हालत बिगड़ने लगी। चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मेघपाल के भाई मनोज कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मनोज कुमार ने मृतक भाई के बेटे अंकुर, मोनू तथा अंकुर की पत्नी सोनिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना से परिवार में शोक छाया है। सीओ गजेंद्र पाल ने बताया कि मृतक के भाई मनोज कुमार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मेघपाल व उसके बेटे एक ही घर में रहते थे, जो मेघपाल को शराब पीने से मना करते थे। इसी के चलते दोनों बेटों व पुत्रवधु ने मेघपाल के साथ मारपीट की। आत्मग्लानि के चलते मेघपाल ने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ बुढ़ाना आनंद देव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर गई है।

Next Story