युवाओं को नशाखोरी और दहेज जैसी कुरीति से बचाना जरूरीः नरेश टिकैत
जाट महासभा जनपद मुजफ्फरनगर के अलंकरण समारोह में बालियान खाप के चौधरी ने किया समाज के बुजुर्गों से जिम्मेदारी निभाने का आह्नान
मुजफ्फरनगर। जाट महासभा मुजफ्फरनगर द्वारा 25वां प्रतिभा अलंकरण समारोह पंजाबी बारात घर भोपा रोड पर किया गया, जिसमे मेधावी छात्र/छात्राओं प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर के द्वारा मरणोपरांत स्व. महेंद्र सिंह टिकैत एवं विरेन्द्र सिंह पुर्व राज्यपाल को जाट रत्न सम्मान दिया गया। वही जाट समाज के लिये आजीवन समर्पित एवं अपने खून पसीने से सींचने वाले डा. रामकृष्ण, डा. उदयवीर सिंह, मास्टर अनुप सिंह, पूर्व सभासद विरेन्द्र मुन्ना को मरणोपरांत जाट गौरव दिया गया। इसी के साथ जनपद जाट महासभा के स्थापक सदस्य एवं व्यापारी नेता जयबीर सिंह को भी जाट गौरव अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। किसान चिंतक कमल मित्तल को भी कार्यक्रम में भाकियू प्रमुख नरेश टिकैत ने सम्मानित किया।
आज के अलंकरण समारोह की अध्यक्षता बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने की तथा मुख्य अतिथि डा. राममोहन चेयरमैन सुदिती लोबल एकेडमी मैनपुरी एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अनिल रायल रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से महामंत्री ओमकार अहलावत एवं जयवीर सिंह ने किया। अलंकरण समारोह के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में बढ़ रही कुरीति नशाखोरी, दहेज के खिलाफ जाट महासभा एवं हम सब लोगांे को प्रयास करना चाहिए।
इन बुराइयों के कारण ही समाज और देश की युवा पीढ़ी अपने रास्ती से भटक रही, सब युवा देश का भविष्य है। आप लोगों को इस पीढ़ी को संवारने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी, जिससे समाज और देश आगे बढ़ सके। मुख्य अतिथि एवं शिक्षाविद राममोहन ने शिक्षा के महत्व को बताया कि मनुष्य बिना शिक्षा के पशु के है और आज के युग में यदि आगे बढ़ना है तो शिक्षा बहुत जरुरी है। जनपद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने जनपद भर से आए अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में के डी वर्मा, देवी सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह, मनोज राठी, अनुज बालियान, देवेन्द्र तोमर, देवीराम सहित हजारों लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।