जगदीप धनखड़ किसान पुत्र, कांग्रेस का रवैया गलतः धर्मेन्द्र मलिक
अविश्वास प्रस्ताव लाने पर भाकियू अराजनैतिक खफा, कहा-हमें धनखड़ पर गर्व, ऐसी नीति बर्दाश्त नहीं होगी

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ किसान पुत्र हैं, ऐसे में कांग्रेस अनावश्यक रूप से उनको टारगेट कर रही है। यह किसान बिरादरी का अपमान है, जो निंदनीय है।
भाकियू नेता धर्मेन्द्र मलिक ने अपने बयान में कहा कि भारत में कोई किसान का बेटा देश में आजादी के 70 साल बाद उपराष्ट्रपति बना है। पूरे देश ने देखा है कि उसने सदन की गरिमा बनाए रखी है, लेकिन कांग्रेस उनको अनावश्यक रूप से टारगेट करने का कार्य कर र वाही है। महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हमेशा गरीबों के कल्याण और संविधान की रक्षा की बात की है। हाल में ही उपराष्ट्रपति जगदीप द्वारा किसानांे के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाने के सम्बन्ध में सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कृषि मंत्री से सवाल किया था। सभी दलों एवं किसानो ने उनकी प्रशंसा की थी कि किसान के पक्ष को बखूबी उठाया है। कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ उच्च सदन के महासचिव को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा है। धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक उसे बर्दाश्त नहीं करेगी और यदि कांग्रेस ने अपना प्रयास जारी रखा, तो इसके लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक नई दिल्ली जन्तर-मन्तर पर प्रदर्शन पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि हमें किसान पुत्र उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर गर्व है।