undefined

पुलिस लाईन के धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी समारोह

एसएसपी अभिषेक सिंह ने किया रमेश केस्टो सांस्कृतिक ग्रुप को सम्मानित

पुलिस लाईन के धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी समारोह
X

मुजफ्फरनगर। जनपद की रिजर्व पुलिस लाईन स्थित श्री शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रमेश केस्टो सांस्कृतिक ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी अभिषेक सिंह व सीडीओ संदीप भागिया मौजूद रहे। जहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इसके बाद रमेश केस्टो सांस्कृतिक ग्रुप के कलाकारांे ने देर रात तक भजनांे और झांकियों के माध्यम से श्र(ालुओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।

एसएसपी अभिषेक द्वारा रमेश केस्टो सांस्कृतिक ग्रुप को भव्य आयोजन के लिये सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत इतनी शक्ति हमे देना दाता वन्दना के साथ की गई। इसके बाद भजन गायक अनुज कुमार ने बडी देर हुई नन्दलाल तेरी राह तके बृजलाल, खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गई, काली कमली वाला मेरा यार है आदि भजनों से समा बांधे रखा। इसके उपरान्त राधा कृष्ण, भगवान शंकर मां पार्वती, श्रीकृष्ण बाललीला समेत विभिन्न प्रकार की झांकिया कलाकारांे द्वारा प्रस्तुत की गई। जिन्हांेेने श्र(ालुओ को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वही हरिद्वार से पधारी प्रसि( भजन गायिका अनुराधा ने श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम, यशोमति मैया से बोले नन्दलाला, भोर भये पनघट पे सहित कई भजनो की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।


भजन गायक बाबू ने नैनन में श्याम समाएं दो, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है आदि भजनों को को सुनाकर दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मंच संचालन विख्यात हास्य कलाकार रमेश केस्टो द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा कार्यक्रम आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की और कलाकारो को सम्मानित किया। इस दौरान मंच पर साज संगीत सहयोग में मांगे खलील, सुहैल, मनोज, सागर आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, सीडीओ संदीप भागिया, एसपी सिटी, सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राईम प्रशांत कुमार, सीओ सिटी व्योम बिंदल, सीओ सदर राजूकुमार साव, सीओ फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह, देवेन्द्र नागर सहित पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिजन व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Next Story